भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमण संबंधी जानकारी के लिए एक नेशनल हेल्पलाइन और ईमेल आईडी जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति 24x7 जानकारी पा सकता है।

नई दिल्ली (पीटीआई)कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24x7 नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी पा सकता है। इससे पहले हेल्पलाइन नंबर 011-239 78046 था। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह नंबर भी चालू रहेगा। टोल फ्री नंबर के अलावा मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन ईमेल आईडी ncov2019@gmail.com जारी किया है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 114

अधिकारियों ने साेमवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 114 पहुंच चुकी है। संक्रमण के नये मामले लद्दाख, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर और केरल में रिपोर्ट हुए हैं। उनका कहना था कि अब तक 13 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों की कुल संख्या में इन लोगों की संख्या भी शामिल है। कुल 114 संख्या में से 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसी बीच पूर्वी राज्य ओडिशा से कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला रिपोर्ट हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों द्वारा उठाए उपायों की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने रविवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इस पर 24 घंटे नजर रखने को कहा है। कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी पाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्होंने 24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन के संचालन का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्यों द्वारा किए गए उपायों जैसे सामाजिक तौर पर दूर बनाए रखने की समीक्षा की और अस्पतालों में साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देने और बीमारी की रोकथाम संबंधी प्रबंध की सलाह दी।

भारत-बांग्लादेश ट्रेन और बस सेवाएं रद, करतारपुर साहिब नहीं जा सकेंगे

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने से रोकने संबंधी तमाम उपाय किए गए हैं। लोगों को शनिवार मध्य रात्रि से 37 में से सिर्फ 19 सीमावर्ती सड़क मार्गों के चेक पोस्टों से यात्रा की इजाजत है। भारत-बांग्लादेश क्राॅस बाॅर्डर पैसेंजर ट्रेन और बस की सेवाएं 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। तीर्थ यात्रियों और पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए पंजीकरण रविवार मध्य रात्रि से निलंबित रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से यात्रियों के पाकिस्तान जाने पर हर प्रकार से रोक लगा दी है। यह रोक 16 मार्च मध्य रात्रि से प्रभावी होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh