रामबाग क्रासिंग पर 25 तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन

सोमवार को अचानक बंद कर दी गई थी क्रासिंग

पुराने शहर पर बढ़ा प्रेशर, भयंकर जाम की स्थिति

ALLAHABAD: प्रशासन ने काम करवाने की परमिशन तो दे दी। लेकिन न एनआर प्रशासन और न ही ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक को इसकी जानकारी दी। नतीजा दो दिन से पब्लिक झेलती रही। इस चक्कर में आधा शहर झेलता रहा। हम बात कर रहे हैं। लखनऊ-इलाहाबाद रेल रूट पर डबलिंग का काम शुरू होने के चलते रामबाग रेलवे क्रासिंग को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने की। मीडिया ने इस मसले को उठाया तो मंगलवार को एसपी ट्रैफिक ने रिलीज जारी करके बताया कि क्रासिंग 26 तक बंद रहेगी। आग्रह किया गया कि पब्लिक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करे।

जानसेनगंज चौराहे पर बढ़ा प्रेशर

एसपी ट्रैफिक की ओर से मंगलवार को प्रेस नोट जारी किया गया। बताया गया कि 20 से 26 मार्च तक रामबाग स्थित रेलवे डॉट पुल के दोहरीकरण का कार्य चलता रहेगा। इसलिए 26 मार्च तक रामबाग से मेडिकल चौराहा और मेडिकल चौराहा से रामबाग की ओर आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने एलर्ट मैसेज तो मंगलवार को जारी किया, लेकिन शहर के हजारों लोग मंगलवार को भी परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी स्टूडेंट्स को हुई। जिन्हें स्कूल जाने के लिए घर से जल्दी निकलना पड़ा। सिविल लाइंस की ओर आने के लिए रामबाग रेलवे क्रासिंग की जगह बैरहना या फिर निरंजन पुल का रास्ता अपनाना पड़ा। इसका असर यह हुआ कि जानसेनगंज चौराहे पर जबर्दस्त प्रेशर क्रिएट हो गया और वाहन लगभग रेंगते हुए निरंजन डॉट पुल की तरफ आगे बढ़े।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

सिविल लाइंस की ओर आना है तो रामबाग चौराहे से जानसेनगंज की तरफ मुड़ें

बैरहना-जार्जटाउन या कटरा, आनंदभवन की ओर जाना है तो रामबाग या सुंदरम टॉवर से बाई का बाग होते हुए निकलें

हाई कोर्ट जाना है तो जानसेनगंज से सीधे जंक्शन के एक नंबर गेट के सामने से पानी टंकी पुल का इस्तेमाल करें

मेडिकल कॉलेज से रामबाग जाना है तो बैरहना, काली मंदिर होते हुए बाई का बाग का रास्ता लें

सिविल लाइंस से जाना है तो निरंजन डॉट पुल का रास्ता लें या फिर सीधे बैरहना डॉट पुल तक जाकर डायवर्जन लें

Posted By: Inextlive