एक बार फ‍िर कश्‍मीर को संकटों के बादल ने घेर लिया है। फ‍िर से धरती का ये स्‍वर्ग हो गया है पानी-पानी और लीलने को तैयार है कई मासूम जिंदगियों को। जानकारी है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अलग-अलग हिस्‍सों में गुरुवार को बादल फट गए। बादलों के फटने से यहां भीषण तबाही हुई है। इस घटना ने एक लड़की की मौत हो गई है। वहीं अभी तक 4 अन्‍य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

शुक्रवार को इन राज्यों में बारिश की संभावना  
बादल फटने का असर अमरनाथ यात्रा के ऊपर भी पड़ा है। इस कारण से आकस्मिक तौर पर यात्रा को रोकना पड़ा है। खबर है कि शेषनाग इलाके में भी जबरदस्त तरीके से बादल फट गया है। इससे यहां भी तबाही का आलम है। मौसम विभाग से मिली जानकारी पर गौर करें तो गुरुवार के बाद अब शुकवार को हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है।
पानी भरने से लगा रहा जाम
गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण हरिद्वार में भी सड़कों पर जबरदस्त पानी भर गया था। इस कारण काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा। काफी देर तक कई वाहन पानी में ही फंसे रहे। लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ऐसा रहा हरिद्वार का हाल
गुरुवार को हुई जोरदार बारिश से हरिद्वार में जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। यहां सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 105 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 10 बजे जोरदार बारिश शुरू हुई। एक घंटे में ही देखते-देखते यहां जलभराव शुरू हो गया था। दोपहर के 12 बजे तक शहर के अधिकतर इलाकों में एक से दो फुट तक पानी लबालग भर चुका था। सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्राचार्य चौक के पास करंट उतरने से एक युवक की मौत भी हो गई है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma