महराष्ट्र में इन दिनों हो रही भारी बारिश से मुंबई समेत कई इलाके मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं। आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।


मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईमएडी) मुंबई के महानिदेशक के एस होसलिकर ने कहा कि शहर में बांद्रा और महालक्ष्मी जैसे क्षेत्र भारी बारिश से सराबोर रहे। इन क्षेत्रों में बुधवार सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 6.30 बजे तक 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई। वहीं अभी अगले कुछ घंटे तक मुंबई को राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिकअगले कुछ घंटों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। मूसलाधार बारिश की चपेट में रहे ये क्षेत्र


आईएमडी के अनुसार, मुंबाइस उपनगरों के प्रतिनिधि सांताक्रूज मौसम ब्यूरो ने गुरुवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त होने वाली 24 घंटे की अवधि के दौरान 191.2 मिमी वर्षा दर्ज की, जबकि दक्षिण मुंबई में कोलाबा मौसम केंद्र ने इसी सयम अवधि में 156.44 मिमी बारिश दर्ज की। होसलिकर ने ट्वीट किया कि रात भर मुंबई में बारिश हुई। तटीय रत्नागिरी जिले में हरनई मौसम केंद्र ने 24 घंटे की अवधि के दौरान 127.2 मिमी वर्षा दर्ज की, जबकि रत्नागिरी वेधशाला में 97.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं इन इलाकों में भी हुई झमाझम बारिश

मराठवाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ और उस्मानाबाद जिलों में 96.4 मिमी और 25.8 मिमी बारिश हुई।आईएमडी ने कहा कि ठाणे बेलापुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मौसम स्टेशन ने 58.8 मिमी बारिश दर्ज की। उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव जिले में 53 मिमी बारिश हुई, जबकि रायगढ़ जिले में माथेरान और अलीबाग में क्रमशः 48 मिमी और 41.6 मिमी बारिश हुई। पश्चिमी महाराष्ट्र में सोलापुर जिले में 35 मिमी बारिश हुई, जबकि पालघर जिले में दहानू वेधशाला में 21.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Posted By: Shweta Mishra