वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना अंतर्गत चकफरीद गांव निवासी और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश सद्दाम हुसैन को एसटीएफ ने मुंबई (महाराष्ट्र) में चेंबूर स्थित आशा कंपाउंड आरके स्टूडियो हुंडई शोरूम के पास से 19 अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे गिरफ्तार कर लियाएसटीएफ ने कुर्ला मुंबई के न्यायालय से गिरफ्तार बदमाश को रिमांड पर लेकर उसे गाजीपुर कोतवाली को सौंप दिया, जहां से वह जेल पहुंच गयावर्ष 2017 में दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज होने के सद्दाम हुसैन मुंबई भाग गया था.

परिवार से संपर्क खत्म

वर्ष 2017 में सद्दाम मुंबई भागा तो अपने परिवार से भी संपर्क खत्म कर लियाजिसके बाद स्वजन ने वर्ष 2018 में सद्दाम हुसैन (गिरफ्तार बदमाश) के अपहरण का केस दर्ज कराकर, गाजीपुर के ही शौकत अली, अलगू मोहन पाल व किशन मोहन पाल को नामजद कर दियाहाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण पिटीशन दाखिल हुआ तो अदालत ने सद्दाम हुसैन को पेश करने आदेश दियाएसटीएफ के निरीक्षक पुनीत परिहार ने सूचना एकत्र करना शुरू किया तो पता चला कि सद्दाम मुंबई में छिपा है

कपड़े की फैक्ट्री में काम

एसटीएफ अपने साथ गाजीपुर कोतवाली से एक टीम लेकर मुंबई पहुंची तो सद्दाम गिरफ्तार हो गयागिरफ्तार बदमाश ने बताया कि मुंबई भागने के बाद पुराने सभी संपर्क नंबरों को बंद कर दिया थामुंबई में कपड़े की फैक्ट्री में काम किया, स्कूल की गाड़ी चलाई उसके बाद काफी दिनों से हुंडई शोरूम में काम कर रहा था.