राजस्‍थान के दौसा में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के एक्‍सिडेंट को लेकर अब आलोचनाओं के स्‍वर मुखर होने लगे हैं। दुर्घटना को लेकर अब आवाज उठ रही है कि हेमा मालिनी घटनास्‍थल पर घायलों की मदद करने के बजाए वहां से तुरंत ही निकल गईं। लोग अब इस बात को लेकर हेमा मालिनी के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

ऐसे हुई थी दुर्घटना
याद दिला दें कि गुरुवार रात को राजस्थान के दौसा क्षेत्र में हेमा मालिनी की मर्सिडीज सामने से आ रही एक ऑल्टो कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां एक ओर हेमा मालिनी समेत दोनों गाड़ियों पर सवार लोगों को चोटें आईं, वहीं ऑल्टो में बैठे परिवार में से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ ही उसके छह साल के भाई के दोनों हाथ व दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया। अभी फिलहाल वह छह साल का बच्चा भी जयपुर के अस्पताल में ICU में भर्ती है।
ऐसा बताते हैं प्रत्यक्षदर्शी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में 66 साल की बीजेपी सांसद के माथे पर चोट आईं। सूचना पाकर स्थानीय बीजेपी नेता तुरंत ही उन्हें अपने निजी वाहन से जयपुर ले गए। इस बात को लेकर लोगों ने अब सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी है। एक सुर में सभी का कहना है कि हेमा ने घटना स्थल पर घायलों की मदद करने की जरूरत तक नहीं समझी। इतना ही नहीं उन्होंने तो मौके पर किसी की खैरियत तक नहीं पूछी। वह अपना उपचार कराने के लिए सीधे वहां से चली गईं।

पिता का भी चल रहा है उपचार
दुर्घटना में मारी गई बच्ची के पिता हर्ष खंडेलवाल का कहना है कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं चाहिए। उसका वह क्या करेंगे। गौरतलब है उनके भी पैरों व गर्दन की हड्डी में चोट आई है। उनका भी उपचार जयपुर में चल रहा है। रो-रो कर बार-बार वह यही कह रहे हैं कि अगर उनकी बेटी भी हेमा मालिनी के साथ अस्पताल पहुंच जाती तो वह भी समय पर उपचार पाकर बच जाती।
यह कहते हैं खंडेलवाल
खंडेलवाल कहते हैं कि वह सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि उनके परिवार का अच्छी तरह से उपचार हो जाए। साथ ही वह यह भी बताते हैं कि उनकी पत्नी को अभी बच्ची की मौत का पता भी नहीं है। वहीं बीजेपी सांसद हेमा सिर्फ इतना कहकर अपना पल्ला झाड़ती हैं कि दुर्घटना का उन्हें गहरा दुख है। हेमा मालिनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत से वे बेहद व्यथित हैं। उन्हें इस बात का अहसास है कि जिस परिवार ने अपनी मासूम सी बेटी खोई है, उस पर क्या बीत रही होगी। अब सवाल ये उठता है कि लगातार आलोचनाओं के घेरे में फंसती जा रहीं हेमा इनसे किस तरह से उबर पाएंगी। आखिरी उनके पर उठने वाले सवालों को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन जो मिलता जा रहा है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma