हम सभी हर सीजन में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने की सोचते रहते हैं. हम सोचते हैं कि हम अपने वॉर्डरोब में ऐसा क्या डिफरेंट एड करें जिससे कि हमारा लुक भी थोड़ा डिफरेंट हो जाए. इस सीजन में आप कैप्स और हैट्स को अपने वॉर्डरोब में एड कर सकते हैं जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा. लेकिन किसी भी हैट या कैप को सेलेक्ट करने से पहले आप अपने फेश के शेप को जरूर ध्यान में रखें. जानते हैं कि कौन से फेस कट पर कैसे हेड गियर्स अच्छे लगते हैं.


Diamond shaped faceइस फेस कट के साथ आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ओवल फेस पर लार्ज ब्रिम की हैट्स अच्छी लगती हैं. ब्रिम की हाइट को आप अपनी हाइट के अकॉर्डिंग ही रखें. आप जितने लम्बे होंगे उतने ही बड़े ब्रिम की हैट आप पहन सक ते हैं.  Oblong shaped faceये फेस शेप ज्यादा लम्बा होता है इसलिए आप फुल ब्रिम वाली हैट्स ही चूज करें. ये आपके लॉन्ग नैरो फेस को थोड़ा वाइड करेगी. हाई क्राउन, स्मॉल ब्रिम वाली हैट्स को अवॉयड करें क्योंकि ये आपके फेस को लॉन्ग और नैरो लुक  देंगी. Square shaped face
ये फेस शेप ज्यादातर शॉर्ट और एंगुलर टाइप की होती है. अपने फेस को नैरो दिखाने के लिए आप इर्रे्रग्युलर शेप की ब्रिम्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फेस क ट के लोग जब हैट पहनें तो उसे हल्का सा टिल्ट कर लें.

Posted By: Satyendra Kumar Singh