School time की पढ़ाई मस्ती खेल-कूद passion hobby... Career बनाने और बड़े college में admission लेने के चक्कर में पता ही नहीं चला कब school की दोस्ती चुपचाप कुर्बान हो गई. कितना भी आगे बढ़ जाओ बीते दोस्तों की याद है कि दिमाग से चिपक कर रह जाती है. ऐसे ही दो दोस्तों ने अपने friends को लिखे letter i next के जरिए..


डियर मिहिर, और दोस्त क्या चल रहा है ? ठाठ है न. मुझसे कोई गलती हो गई जो न कोई एसएमएस, न कोई कॉल. शायद बिजी होगा. नहीं तो तू कहां इतने दिन मुझसे बिना बात किए रह सकता है. और हमेशा की तरह आज भी तुझे भूख तो कस के ही लगती होगी. चोर तूने मेरा टिफिन कितनी बार खाया है. हां.... हां... मुझे याद है मैंने तेरे पैसों से कई बार फिल्म देखी है. तो तू भी तो बिन बताए मेरा टिफिन खा जाता था. चल माफ किया.


तुझे अपने स्कूल के दिन याद आते हैं ? मुझे तो बहुत याद आते हैं. कई बार ऐसा होता जब लंच से पहले ही पीछे की बेंच पर टिफिन खुल जाता. मैडम पढ़ाने में मस्त और हम खाने में. तू पूछता आज तेरी मम्मी ने क्या बनाया है..........चटाक.... तभी पड़ती एक चॉक हमारे सर पर. मैडम का सवाल: क्या खाया जा रहा है ? हम तो टीचर के भी टीचर निकलते. जवाब. मैम मुझे चक्कर आ रहे हैं, कमजोरी सी लग रही है, इसलिए टिफिन खोल लिया. और मैडम का दिल पिघल जाता: अरे बेटा क्या हुआ? तबीयत सही नहीं थी तो नहीं आना चाहिए था ना. हमारा जवाब. क्या करें आज आप का पीरियड था ना, इसलिए हमने छुट्टी नहीं ली. टीचर भी खुश होकर प्यार से कहती बैठ जाओ बेटा आराम से टिफिन खाओ. वो फिर पढ़ाने में मस्त और हम पीछे बैठकर खीसियां निकोटते. दांत दबा-दबा के हंसते. पहले के चार पीरियड लंच का इंतजार करते और बाद के चार पीरियड छुट्टी का.  इसी इंतजार में हमारे स्कूल के दिन खत्म हो गये और हम पहुँच गये कॉलेज में.तुझे अपने शहर में ही अच्छा कॉलेज मिल गया और मुझे यहां आना पड़ा. तू तो जानता है, मैं यहीं आना चाहता था. इसी कॉलेज में. इतने सालों से यही तो मेरा सपना था. ...लेकिन सच बताऊं दोस्त, मेरा एक सपना तो पूरा हो गया लेकिन तुझसे दूर होकर मेरीजिंदगी अधूरी हो गई. यहां दोस्त तो मिले पर तुझ जैसा कोई नहीं. चल अब लिखना बंद करता हूं. हां अगर मेरी याद आए तो घर जाकर मेरी मम्मी के हाथों का खाना खा लेना. तुझे मेरे टिफिन का स्वाद याद आ जाएगा. स्कूल के सामने वही भेलपूरी लगाता है क्या? उससे एक पत्ता भेलपूरी खरीद कर भिजवा दे. और हो सके तो कभी याद कर लिया कर. वैसे अपनी दोस्ती को

इन सब फॉर्मेलिटीज की जरूरत नहीं. ठीक है. जब शहर आऊंगा तो मिलूंगा. साथ मूवी जाएंगे. तेरी पार्टी अधूरी है, वो वाली... याद है न. चल बाए... लव यू... हां हां मिस यू भी.तेरा दोस्त, वरुण------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------Hey dear.. missing you.When we had first met..little did I know that we'll come so far. Those moments of our school life when we had said 'You are my best friend,' it’s only now that I finally know the depth of these simple words..the promise that lies hidden in this phrase and the power of love and care that these words command.. I remember the times when we roamed around in the school all day long.. Shared each and every moment and teased one another full on...Those silly fights that had no reason...and the way they were solved with a wink of an eye..with a little smile.. Those long talks over the phone as if going over again the things we'd been through all day...and then deciding to bunk the school next day...

The way it was always, you standing for me and me for you..ready to charge upon if anything went wrong..The walks from home to school with dizzy eyes asking each other why do we have to do this every day..Wasn't it good if we never had to go to school...Little did I know then that I'll miss those days so soon..The fight over the lunch box..and the wait for the ice cream we always ate in our journey from school to home.    Never realised the transition from childhood jokes to serious discussions..from dolls to boys..from being dad's little princess to the grown up daughters..And even though it seems I just blinked my eyes but the time so passed by and here we are walking into our new worlds...in a strange place.Sitting in this room all alone..a new place long way from home..I miss those days we spent together..and made those promises of best friends forever..I wonder who will I talk to when I feel low..whose gonna hold my hand when life goes slow. But then there you are saying to me 'I'm there for you...O,sweet friend' And I suddenly realise we share a bond that’s so strong...a bond that no distance can harm..
I just wish to re-live those moments and go back to old times with you and enjoy every day that comes by. Everything is new and lot has changed..and all that I own are beautiful memories of our  childhood games, but when I look back there is just one thing that never changed..ya dear its 'US'...our 'Friendship'.. and are sweet promise of we'll meet again..!!Love you always, Vasudha

Posted By: Surabhi Yadav