ALLAHABAD: क्षैतिज आरक्षण में अनियमितता को लेकर विवादों में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा में सोमवार को पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से हलफनामा दाखिल किया गया। बोर्ड ने कोर्ट को पदों के आरक्षण के बाबत पूरी जानकारी दी है। कोर्ट अब तीन दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने पर लगी रोक के बाबत निर्णय लेगा। सिपाही भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को न्यायमूर्ति अमित बी स्थालेकर की कोर्ट में सुनवाई हुई।

शिक्षिका को बर्खास्तगी पर बीएसए तलब

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कस्तूरबा विद्यालय की एक शिक्षिका को सुनवाई का मौका दिए गए बर्खास्त किए जाने के मामले में इलाहाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया है। बीएसए को 17 नवंबर को मूल पत्रावलियों के साथ हाजिर होने को कहा गया है। यह आदेश जस्टिस पीकेएस बघेल ने अध्यापिका माधुरी त्रिपाठी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। याची को बीएसए ने बिना कारण बताए सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस पर याची ने हाईकोर्ट की शरण ली।

Posted By: Inextlive