अमेरिका में बसे हिंदुओं की जनसंख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. यहां करीब 22.3 लाख हिंदू रह रहे है जो 2007 के मुकाबले 85.8 फीसद ज्यादा है. अमेरिका में अब हिंदू धर्म चौथा सबसे बड़ा धर्म हो गया है. यहां के हिंदू सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.


प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्टप्यू रिसर्च सेंटर का 'धार्मिक परिदृृश्य अध्ययन' रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 2007 में 0.4 से बढ़कर पिछले साल 0.7 फीसद हो गई है. 2007 में अमेरिका में 12 लाख हिंदू थे, जो 2014 में बढ़कर 22.3 लाख हो गए. अमेरिका की कुल जनसंख्या 30.1 करोड़ के करीब है. संस्था के अनुसार 2050 तक भारतीयों की जनसंख्या 40.78 लाख हो जाएगी, जो कुल संख्या का 1.2 फीसद होंगे.सबसे उच्च शिक्षा और वेतनरिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों के पास अमेरिका में सबसे उच्च शिक्षा व कमाई मौजूद है. 36 फीसदी हिंदुओं ने कहा है कि उनकी सालाना कमाई 64 लाख रुपये से भी ज्यादा है. करीब 77 फीसदी हिंदुओं के पास स्नातक डिग्री मौजूद है.विभिन्न धर्मों की स्थितिधर्म जनसंख्या प्रतिशतईसाई 70.6यहूदी 1.9मुस्लिम 0.9 फीसदीहिंदू 0.7
बौद्ध 0.7

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra