Meerut : होली की खुमारी सभी के सिर चढ़ चुकी है. क्या खास और क्या आम सभी होली के रंग में रंग जाता है. लेकिन हमारे फेवरेट स्टार्स की होली कैसी होती है? क्या है उनका होली का एक्सपीरियंस. आइए जानते हैं अपनी सिटी से जुड़े स्टार्स से कि उनके लिए होली के क्या मायने हैं.


नवाजुद्दीन सिददीकीगुलाल से होली खेलना पसंदजब मैं इंडस्ट्री में नहीं आया था, तब कभी होली नहीं खेली, लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ा, तो होली खेलनी शुरू की। मुझे गुलाल से होली खेलना बहुत पसंद है। साथियों संग गानों पर डांस करना और खुशी के पल बांटना, यही है होली का त्योहार। इंडस्ट्री की होली कुछ हटकर होती है, जिसका हिस्सा बनना अलग अनुभव है। इंडस्ट्री के लोगों की होली पर धमा-चौकड़ी देखते ही बनती है। होली पर एक दूसरे से गले मिलकर सारे पुराने शिकवे भी दूर हो जाते हैं। इस बार भी होली पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी है। पानी की होली से दूरी बनानी चाहिए। मुंबई में तो वैसे भी पानी की कमी चल रही है।प्रवेश राणाहल्के कलर से होली खेलें


मेरा होली हमेशा से ही फेवरेट फेस्टिवल रहा है। जब मुंबई नहीं आया था, तो होली का इंतजार रहता था। फिर दोस्तों संग जमकर हुडदंग मचाते थे। होली पर मैं कोशिश यही करता हूं कि गुलाल से मनाई जाए। रंग से होली खेलना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं। होली सादगी और प्रेम से सादे कलर से खेलनी चाहिए। हुड़दंग का मतलब किसी को परेशान करना नहीं है। खास बात ये भी है पानी से होली ना खेलें, पानी की बचत करें, जितना हो सके। हल्के कलर से होली खेलें। मेरा फेवरेट गुलाल कलर पिंक और ग्रीन है। गुब्बारे भी नहीं मारना चाहिए। भुवनेश्वर कुमारइस बार मेरी होली बहुत खास है मुझे होली खेलने में बड़ा मजा आता है। दोस्तों और परिवार के संग होली खेलने का अहसास ही कुछ खास है। गुलाल, रंग और पानी से होली खेलने का मजा ही कुछ अलग है। मैं अक्सर होली पर अपने घर पर ही होता हूं। एक दो मौके ऐसे हैं, जब मैं अपने घर पर होली नहीं मना सका। इस बार की होली जुदा होगी, क्योंकि इंटरनेशनल टीम में एंट्री लेने के बाद ये मेरी पहली होली है। दोस्तों और परिवार संग धमाल मचाने की पूरी तैयारी है। मुझे रंगों में केसरिया बहुत पसंद है। होली पर पानी की बर्बादी ठीक नहीं है। प्रवीण कुमारहोली दुश्मन को दोस्त बनाती है

दोस्तों संग होली मनाने का मजा ही कुछ और होता है। मेरठ में बचपन से ही मैं होली पर धमाल चौकड़ी दोस्तों संग मनाता रहा हूं। इस बार भी होली पर पूरी तैयारी है। घर पर परिवार संग और दोस्तों संग होली मनाऊंगा। होली का त्योहार दुश्मनी को भी दोस्ती में बदल देता है। बस यही बात मुझे होली पर लुभाती है। गुलाल से होली खेलना मुझे ज्यादा पसंद है, वो भी लाल रंग के गुलाल से। देखते हैं, इस बार क्या खास होता है होली पर। केवल सादे रंगों से होली खेलना ठीक रहता है।

Posted By: Inextlive