हॉलीवुड के मशहुर अभिनेता उमर शरीफ की मौत से हॉलीवुड में सन्‍नाटा सा पसर गया है। कल उन्‍हें हॉलीवुड की कई बड़ी हस्‍तियों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि दी । इसके अलावा ट्वीटर पर भी लोगों ने उनके प्रति अपने दिल की भावनाएं व्‍यक्‍त की हैं। बताते चलें कि अभिनेता उमर शरीफ की शुक्रवार दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उमर शरीफ की एक फिल्म '1001 इंवेंशंस एंड द वर्ल्ड ऑफ इब्न अल हेतम' अभी रिलीज के इंतजार में है।


आवाज का जादू भी बिखेराहॉलीवड के प्रसिद्ध अभिनेता उमर शरीफ की मौत की खबर से मनोरंजन की दुनिया में कुछ पलों के लिए सन्नाटा सा पसर गया। उनके दुनिया से जाने का दुख हॉलीवुड हस्ितयों में साफ दिखाई दे रहा है। अभिनेता उमर शरीफ को बीते शुक्रवार दिल का दौरा पड़ा था। जिससे उनके देश मिस्र की राजधानी काहिरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने हॉलीवुड में 'लॉरेंस ऑफ अरेबिया', 'डॉक्टर जिबागो' और 'फनी गर्ल' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।  83 साल के अभिनेता उमर शरीफ ने अपने अभिनय के दम पर बुलंदियों को छुआ है। अभिनय के अलावा उन्होंने गायिकी में भी अपनी पहचान बनाई। अभिनेता ने 2008 में आई इमेरिक की फिल्म '10,000 बीसी' में अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा था। ट्वीटर पर दुख व्यक्त किया
जिससे उमर शरीफ की मौत से हॉलीवुड की तमाम हस्ितयां शोक में डूबी हैं। इस दौरान अभिनेता एंटोनियो बैंडारेस, जोश गैड और जर्मन फिल्म निर्देशक रोलैंड इमेरिक समेत और भी कई सेलिब्रेटीज ने ट्वीटर पर दुख व्यक्त किया। इस दौरान इन अभिनेता जोश गैड ने ट्वीट किया, 'उमर शरीफ के बारे में सुनकर दुखी हूं। मैं 'लॉरेंस' और 'जिवागो' जैसी फिल्में देखकर बड़ा हुआ। उनकी विरासत किसी एक की नहीं, बल्कि कई टाइमलेस क्लासिक की है। निर्देशक रोलैंड इमेरिक ने भी ट्वीटर पर लिखा,'उमर शरीफ के निधन से बहुत दुखी हूं। इतने महान कलाकार के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती थी। उनके परिवार को मेरा प्यार।'बतातें चलें कि उमर शरीफ ने अपने जीवन के आखिरी दिनों तक अभिनय से जुड़े रहे। उनकी एक फिल्म '1001 इंवेंशंस एंड द वर्ल्ड ऑफ इब्न अल हेतम' अभी रिलीज के इंतजार में है।

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra