तेज सिर दर्द और चक्कर खाकर गिरने की शिकायतें बढ़ीं

PRAYAGRAJ: भीषण गर्मी ने दिल के साथ दिमाग को भी निशाने पर ले लिया है. ब्रेन अटैक के मरीजों का हॉस्पिटल में दस्तक देना इसका उदाहरण है. इसमें मरीज तेज सिरदर्द और चक्कर आने के चलते बेहोश होकर गिर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

40 के ऊपर तापमान है घातक

40 डिग्री से अधिक तापमान होने पर दिमाग पर खतरा मंडराने लगता है. ऐसे कई केसेज लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें भीषण गर्मी के प्रभाव से मरीज को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.

केस-1

राजरूपपुर के रहने वाले सलीम जनरल स्टोर शॉप चलाते हैं. तीन दिन पहले वह घर से खाना खाकर दोपहर में दुकान जा रहे थे. भीषण गर्मी के चलते उनको सिर में तेज दर्द हुआ और वह गश खाकर गिर पड़े. उनका नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

केस-2

खुल्दाबाद की रहने वाली शीतल कोचिंग से घर लौट रही थी. दोपहर तीन बजे के करीब उसे घबराहट हुई और शरीर में अकड़न शुरू हो गई. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत सामान्य है.

केस-3

चौक के रहने वाले गौरव गुप्ता की दिमाग की नस फट जाने से उनको तत्त्काल सिविल लाइंस के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना था कि गर्मी में ब्लड प्रेशर बढ़ने से ऐसा हुआ है.

इसलिए बढ़ता है ब्रेन पर दबाव

ब्रेन पर दबाव बढ़ने का कारण अधिक तापमान है.

पसीना बहने से बॉडी से पोटैशियम और सोडियम की मात्रा कम हो जाती है.

इससे खून में गाढ़ापन बढ़ जाता है और हार्ट का रिद्म बिगड़ जाता है.

दिल को पूरे शरीर में खून पहुंचाने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है

ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिमाग की नसों के फटने की संभावना रहती है.

सावधानी बचा सकती है जान

दोपहर 12 से तीन के बीच घर से निकलने से बचें.

सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनें.

घूप में निकल रहे हैं तो सिर को ढंककर रखें

व्यायाम के पहले और बाद कुछ पानी पिएं.

तेज धूप में सिरदर्द हो तो छांव में बैठ जाएं

छाछ, दही और ठंडी चीजों का सेवन करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

गर्मी से ब्रेन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सिरदर्द या चक्कर आने जैसी स्थिति हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.

-डॉ. प्रकाश खेतान, न्यूरो सर्जन

Posted By: Vijay Pandey