PATNA : राजधानी को सैनिटाइज करने का काम जोरशोर से चल रहा है। पटना के जिस होटल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उसका मंगलवार को सैनिटाइज किया गया। नगर निगम की टीम ने इसके अलावा

सरकारी कार्यालय, अपार्टमेंट, निजी मकान और गलियों में भी कीटाणुरोधक दवाओं का छिड़काव किया। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा टीम के साथ घूम-घूमकर कीटाणुमुक्त पटना बनाने के अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में होटल लेमन ट्री को सैनिटाइज करवाया।

एंटी वायरस दवा का छिड़काव

होटल मौर्या, चाणक्या, होटल पाटलिपुत्र, होटल गार्गी, विनायक इंटरनेशनल, होटल पालिका, ¨वडसर, आदर्श इंटरनेशनल सहित कई होटलों को कीटाणुमुक्त बनाया गया। यहां फॉ¨गग के साथ ब्ली¨चग पाउडर और चूने का भी छिड़काव किया गया। पाटलिपुत्र कॉम्पलेक्स, बामेती कैम्पस, बीपाडा, बाल्मी व आसीएआरडी हॉस्टल, सीडी ब्लॉक बाल्मी, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, फ्रेजररोड में गुरुद्वारा गली, बंदरबगीचा, कावेरी अपार्टमेंट, व्यंकटेश अपार्टमेंट, संतोषा अपाटमेंट, व्हाइट हाउस, सब्जीबाग, एसके नगर, किदवईपुरी सहित कई मोहल्लों में एंटी वायरस दवा का छिड़काव किया गया। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि क्रमवार एंटी वायरस दवा का छिड़काव पूरे राजधानी में होगा।

Posted By: Inextlive