आज के दौर में पैसे की बचत करना भी एक बड़ा कठिन काम है। अक्‍सर लोग यह कहते मिलते हैं कि कितनी भी कमाई कर लो लेकिन पैसे नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको 500 से 1000 रुपये तक की बचत के शानदार तरीके बताते हैं। जिनसे आप कुछ ही महीनों में अमीर बन जाएंगे और पीएफ जैसी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम से ज्‍यादा पैसा इकट्ठा कर लेंगे...


इन पर करें कटौती: अगर आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी जैसे खाने-पीने घूमने फिरने, कपड़े, फैशन आदि की चीजों में थोड़ी सी कटौती करें। इसमें आप हर सप्ताह इतना कंट्रोल करें कि 500 से लेकर 1000 रुपये आसानी से बच जाएं।बेवजह ऑन न करें: हर दिन घर पर बिजली बचाने का प्रयास करें। दिन में हर कमरे में एक-एक इंसान की जगह पर सभी एक साथ एक कमरे में बैठे तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा टीवी, पंखा, ट्यूब लाइट को बेवजह ऑन करके न छोड़ें तो अच्छा रहेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग:
आप अपने पर्सनल ट्रांसपोर्ट से भी पैसे की बचत कर सकते हैं। अगर आप अपने निजी वाहन से ऑफिस आदि जाते हैं तो उसकी जगह पर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट मेट्रो, रोडवेज, ऑटो आदि की सर्विस लें। जिससे आप खुद देखेंगे कि आपकी काफी बचत होती है।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra