अगर आप अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो अब आपको न पीएफ ऑफिस जाने की जरूरत है और न मोबाइल पर इंटरनेट की जरूरत है। बस आप अपने फोन से एक मिस्‍ड कॉल करिए और घर बैठे अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी ले लें। इसके लिए आपको किस नंबर पर मिस्‍ड कॉल करनी है ये जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा भी और अन्‍य किन रास्‍तों से पीएफ बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है ये सब जानने के लिए यहां पर पढ़ें...

हक और कर्तव्य:
देश का हर कर्मचारी अपनी सैलरी का एक भाग पीएफ में जमा करता है। जिससे उसे अपने मन मुताबिक अपना पीएफ चेक करने का अधिकार और कर्तव्य है।

यही है वो नंबर:
01122901406 यही है वो नंबर जिस पर आपको मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस आ जाएगा।

इस ऐप पर भी:
इसके अलावा www.epfindia.gov.in एप पर भी बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए आपको इसका मेंबर बनना होगा।


Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra