पैन कार्ड के बारे में तो बहुत अच्‍छे से जानते होंगे आप। एक ऐसा डॉक्‍यूमेंट जिसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी के साथ कर सकते हैं। किसी भी काम के लिए आपकी आई डी प्रूफ के तौर पर ये सबसे ज्‍यादा काम आता है। ऐसे में सिर्फ आप ही नहीं सभी नागिरकों के लिए जरूरी है पैन कार्ड बनवाना। इस क्रम में आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड। उससे पहले जानते हैं कि आखिर क्‍या है ये पैन।


ये होता है पैन पर्मानेंट अकाउंट नंबर, पैन 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है। इस नंबर को इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट इशु करता है। एक बार आपको ये नंबर इशु हो जाता है, फिर उसके बाद आप शहर बदलें या राज्य, इसका नंबर यही रहता है। अब सवाल ये भी उठता है कि पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर किसी सालाना इनकम टैक्सेबल है तो उसके पास पैन नंबर होना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा बैंकिंग या और दूसरी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैन नंबर का होना बहुत जरूरी होता है। आइए आगे देखते हैं कि कैसे कर सकते हैं पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई। ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं अप्लाई


पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हो तो, आप NSDL के पोर्टल www.tin-nsdl.com पर लॉग ऑन करें। इसके खुलने के बाद आपको Services के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर अब PAN में Apply Online ऑप्शन में New PAN पर जाकर क्लिक करें। इसके अलावा आप एक और तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको www.incometaxindia.gov.in पर जाना होगा। इसमें बायीं ओर आपको ऊपर PAN का ऑप्शन मिलेगा। यहां Apply Online पर क्लिक करें। यहां पर अब NSDL या UTIITSL की मदद से फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। यहां भी आपको फीस 96 रुपये देनी होगी। इसके लिए आप साइट पर ही नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट जमा होने के बाद एकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। इसपर फोटो लगाएं और साइन करें। अब इसके साथ में आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाके स्पीड पोस्ट या कूरियर से भेजना होगा। इस फॉर्म को आपके ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिन के अंदर पहुंचना होगा। इसके लिए आपको जानना होगा वहां का एड्रेस भी। ये होगा एड्रेस...। अड्रेस प्रूफ के लिए जरूरी होगा ये आपके पास या तो फोन बिल हो। बैंक पासबुक, बिजली/पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट, एम्प्लॉयर सटिर्फिकेट, वोटर कार्ड, किराये की रसीद। वहीं अगर इन डाक्युमेंट्स में से कोई न हों तो आप अपने एरिया के एमपी, एमएलए या किसी गजटेड ऑफिसर से उसके लेटर हेड पर आपके बारे में लिखवाकर और स्टैंप लगवाकर देने से भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे मिलेगा अब तैयार पैन कार्ड

फॉर्म भरकर जमा करने के करीब 15 से 20 दिन के अंदर पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर के पते पर आ जाता है। अब अगर इसके आने में देरी हो रही हो तो आप रसीद पर दिए 15 अंकों के कूपन नंबर के जरिये इंटरनेट से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए www.utiitsl.com साइट पर Services के ऑप्शन पर जाएं। यहां PAN Card ऑप्शन मिलेगा, जहां Track your PAN Card लिखा दिखाई देगा। इसे क्लिक करते ही आपके सामने दो कॉलम आएंगे। इसमें कूपन नंबर के ऑप्शन में रसीद में दिया गया कूपन नंबर डाल दें। आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।Personal Finance Newsinextlive fromBusiness News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma