स्‍मार्टफोन में एक से ज्‍यादा क्‍लाउड स्‍टोरेज रखने वाले यूजर्स के सामने एक समस्‍या जरूर आती है। इन क्‍लाउड स्‍टोरेज के बीच फाइल मैनेज करना काफी कठिन होता है। खासतौर पर लैपटाप या पीसी में तो हम आसानी से एक स्‍टोरज की फाइल दूसरे स्‍टोरेज में मूव करा सकते हैं लेकिन मोबाइल में यह काम आसान नहीं। तो आइए जानें इस परेशानी से बचने का क्‍या है तरीका....

यह एप करेगा आपकी मदद
एक स्मार्टफोन में डिफरेंट क्लाउड स्टोरेज के बावजूद अब आपके लिए फाइल मैनेज करना आसान है। इसके लिए आपको बस एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जो फाइल मैनेजर का काम करेगी। अगर आप एंड्रायड यूजर्स हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर ES File Explorer एप डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके फोन में सेव सभी क्लाउड स्टोरज (Dropbox, Google Drive, SkyDrive, Box, SugarSync, Amazon, Yandex and Ubuntu) के बीच एक माध्यम का काम करेगा। इस एप की मदद से किसी एक स्टोरेज से कोई भी फाइल या फोल्डर दूसरे स्टोरेज में ट्रांसफर या शेयर किया जा सकेगा।

ऐसे करें क्लाउड स्टोरेज से फाइल ट्रांसफर
अगर आप चाहते हैं कि किसी एक स्टोरज की फाइल दूसरे स्टोरेज में ट्रांसफर करें, तो आपको उस फाइल पर टैप करके कुछ सेकेंड के लिए होल्ड करना पड़ेगा। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर 'ऑपरेशन मीनू' नजर आएगा। इसमें फाइल को डिलीट, मूव और कॉपी करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद जब जिस स्टोरेज में फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं उस पर जाकर पेस्ट कर दें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari