HPBose 10th Exam Himachal Pradesh Board will be all set to announce the HPBose 10th result 2016 tomorrow on 9 may. So all students can check their result on board official website hpbose.org and another option is also for check result http://hp10.jagranjosh.com.


रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्धहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट के छात्रों का इंतजार अब फाइनली खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कल 9 मई को सुबह 10 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है। ऐसे में रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड अपनी आफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर तुरंत परीक्षा परिणाम अपलोड कर देगा। जिससे कि सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट आसानी से देख सकें। हालांकि कल इस वेबसाइट पर अधिक लोड होने की संभावना से छात्रों को एक दूसरा ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वे अपना रिजल्ट जागरण जोश की वेबसाइट http://hp10.jagranjosh.com. पर भी देख सकते हैं। स्टूडेंट की सुविधा को देखते हुए इसमें रिजल्ट देखने की काफी आसान प्रक्रिया की गई है। इसके लिए स्टूडेंट को बस रोल नंबर, फोन नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। सक्रियता से भरें डिटेल
जागरण जोश की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के सबसे पहले परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर http://hp10.jagranjosh.com. पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर दिए गए अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर खुद ही एसएमएस आ जाएगा। वेबसाइट पर कॉलम भरते समय स्टूडेंट को काफी सक्रियता बरतनी होगी। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 1969 में की गई थी, फिलहाल 8,000 स्कूल इस बोर्ड से एफिलिएटिड हैं। जिससे यह हर साल एक बड़े स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है। जिसमें बीते साल की अपेक्षा इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ। जिससे रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ने की भी उम्मीद है। बीते साल एग्जाम में कुल 65.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिनमें 1,33,892 स्टूडेंट्स में करीब 25,610 स्टूडेंट्स फेल हो गए थे और 1,645 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी थी।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra