एचटीसी ने अपना नया फोन एचटीसी वन एम8 को अनांउस कर दिया है. कंपनी का दावा है क‍ि उसका कैमरा दुनिया दुनिया में सबसे तेज ऑटोफोकस करने वाला है. कंपनी को उम्‍मीद है कि फिंगर प्रिंट सेंसर और 128 जीबी के एक्‍सटर्नल मेमोरी सपोर्ट जैसे फीचर के कारण इस फोन का मार्केट शेयर बढ़ेगा.


एचटीसी ने अपना नया फोन एचटीसी वन एम8 को अनांउस कर दिया है. कंपनी का दावा है कि उसका कैमरा दुनिया दुनिया में सबसे तेज ऑटोफोकस करने वाला है. कंपनी को उम्मीद है कि फिंगर प्रिंट सेंसर और 128 जीबी के एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट जैसे फीचर के कारण इस फोन का मार्केट शेयर बढ़ेगा.मैटल की बॉडीएचटीसी वन एम8 की 90 परसेंट बॉडी मैटल की बनी हुई है.फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड और राइट साइड में माइक्रो एसडी कार्ड के लिये ट्रे दिया गया है. फोन के किनारे कर्व्स लिये हुए हैं.फोन की पिक्चर्स देखने के लि्ये क्लिक करें.

बोलिये ओके गूगल एचटीसी वन एम8 एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट से लैस है. फोन में एंड्रायड के सभी लेटेस्ट फीचर्स जैसे ok Google, फुल स्क्रीन मूवी और अलबम, प्रायारिटी कांटैक्ट एप, एडवांस्ड कॉलर आईडी और क्लाउड प्रिंटिंग फैसिलिटी हैं.


अल्ट्रापिक्सल डुओ कैमरे से क्रिएट करें स्पेशल अफेक्ट्स

फोन का रियर कैमरा अल्ट्रापिक्सल्ा डुओ है. फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. अल्ट्रापिक्सल्ा डुओ फीचर से पिक्चर ज्यादा अच्छी आती है. इससे सिलहाउट, आफ्टर डेप्थ और बुकाह जैसे इफेक्ट क्रिएट कर सकते हैं. ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है और 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से विडियो शूट कर सकता है. इसके अलावा आईफोन 5S की तरह दो रंगो का फ्लैश भी है जो लाइट को बैलेंस करता है.फोन अनलॉक करें फिंगर प्रिंट सेएचटीसी वन एम8 में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा है जो आईफोन 5S के होम स्क्रीन लॉक फीचर है. यह फीचर आपके फोन को चोरों से बचाएगा.डाटा स्टोरेज की आजादीएचटीसी वन M8 की स्क्रीन 5 इंच की है. स्क्रीन पर कॉर्निंग्स गोरिल्ला ग्लॉस कोटिंग है जो इसे स्क्रेचप्रूफ बनाता है. यह फोन 2.3GHz के क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 2जीबी रैम से चलेगा. फोन 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आ रहा है. फोन 128जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करेगा.बैटरी चले 15 दिनों तकइस फोन में 2600mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक्सट्रीम पावर सेवर फीचर से बैटरी बैकअप कंपैरिटिवली ज्यादा होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh