2009 में हंगरी ग्रैंप्रि. जीतने वाले मैक्लारेन के ड्राइवर जेनसन बटन ने ग्रिड में तीसरे स्थान से शुरुआत करने के बाद एक बार फिर यहां सारे अपोनेंट्स को पीछे छोड़ते हुए रेस जीत ली.


इस सेशन में यह बटन की दूसरी, जबकि मैक्लारेन की चौथी जीत है. इससे पहले बटन ने कनैडियन ग्रैंप्रि. में भी जीत दर्ज की थी. बाकी दो रेसेज लेविस हैमिल्टन (चाइनीज ग्रैंप्रि. और जर्मन ग्रैंप्रि.) के नाम रहीं. बारिश से अफेक्टेड इस रेस में रेड बुल के डिफेंडिंग चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल दूसरे, जबकि फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे.  Force India को  6 points फोर्स इंडिया के पाल डि रेस्टा ने सेशन का बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए सातवें स्थान के साथ फोर्स इंडिया को छह प्वॉइंट्स दिलाए. ग्रिड में 11वें स्थान से शुरुआत करने वाले डि रेस्टा शुरुआती लैप में ही टॉप 10 में शामिल हो गए. रेस्टा के साथी एड्रियन सुतिल 14वें स्थान पर रहे.

Posted By: Kushal Mishra