हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे। खबरों की मानें तो यहां पहली ट्रेन मह‍िला ड्राइवर चलाएगी। पीएम मियांपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे। हैदराबाद मेट्रो में 120 मेट्रो रेल ड्राइवर्स में 35 महिला ड्राइवर होंगी। ऐसे में आइए आज इस खास मौके पर अलग-अलग पर‍िवहन व‍िभागों में देश की पहली मह‍िला ड्राइवर्स के बारे में...


सुरेखा यादवसुरेखा यादव देश की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर हैं। यह 1988 में ड्राइवर बनी थीं। 2011 में वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर वह डेक्कन क्वीन रेलगाड़ी को पुणे से मुंबई तक ले गईं थी। इसके बाद से यह एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर के रूप में पहचानी गई थीं। वसंत कुमारीवहीं बस ड्राइवर के रूप में वसंत कुमारी का नाम है। यह आज एशिया की पहली महिला बस ड्राइवर के रूप में जानी जाती हैं। तमिलनाडू की वसंत कुमारी ने महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। इन्हें 2016 में रेनड्रापस सफल महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।हैदराबाद के अलावा भारत के इन 8 शहरों में भी कर सकते हैं मेट्रो का सफर

Posted By: Shweta Mishra