AR Rahman speaks about staying away from his family and international projects .

ऑस्कर मिलने के बाद से ही एआर रहमान की लाइफ काफी बिजी हो गई है. उनके पास आराम करने का टाइम तो पहले भी नहीं था पर अब तो वह फैमिली को भी टाइम नहीं दे पा रहे हैं. उनकी लाइफ लास एंजेल्स से चेन्नई के बीच सिमट के रह गई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बिजी लाइफ और मूवीज से रिलेटेड बातें की...
आपने अपनी लेटेस्ट मूवी के लिए 14 सांग्स कंपोज किए हैं, एक एल्बम में इतने ट्रैक  तो लास्ट टाइम हम आपके हैं कौन में ही दिखे थे...


रॉकस्टार एक कैरेक्टर के इवोल्यूशन की स्टोरी है जो इंडिया का है. मैंने कई इंडियन मिडिल क्लास फैमिलीज के बच्चों को रॉक म्यूजीशियन बनते देखा है लेकिन एक प्वॉइंट पर पहुंच कर वह कहीं खो जाते हैं. इस मूवी के सांग्स उस जर्नी को ट्रैक करेंगे और दिखाएंगे की एक रॉकस्टार को कैसे-कैसे चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. इसे अपने सांग्स के थ्रू दिखाना मेरे लिए भी चैलेंज था.
क्या अच्छा म्यूजिक बनाने के लिए इमोशनली हर्ट होना जरूरी है?


हर आर्टिस्ट के लिए इमोशनली हर्ट होना जरूरी होता है लेकिन साथ ही उसे खुद को संभालने के लिए मेंटली स्ट्रांग भी होना पड़ेगा. इस सब के बिना लाइफ भी काफी बोरिंग हो जाती है. एक म्यूजीशियन के लिए ऐसे ऐसे पेन को सहना काफी आसान होता है वह उस दर्द से भी एक खास राग तैयार कर सकता है.
क्या आपकी लाइफ में कभी ऐसा मौका आया है जब आपको लगा हो कि इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता?


यह तो रोज होता है, मैं आपको एक्सप्लेन नहीं कर सकता पर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जो आपको पेन देता है. इसलिए मैं सुख और दुख दोनों से दूर रहता हंू.
आप अपने बच्चों से दूर रहकर टाइम कैसे मैनेज करते हैं?


मेरा लास्ट ईयर काफी हेक्टिक था. मेरे पास इतना ज्यादा काम था कि मुझे लगता था कि मैं मर जाऊंगा. मैं भी चाहता हंू कि मेरे बच्चों को मेरा साथ मिले फिर चाहे वह कुछ टाइम के लिए ही क्यों न हो. मैं टाइम निकालने के लिए कई ऑफर रिजेक्ट भी किए थे लेकिन मैंने रॉकस्टार और एक और हॉलीवुड मूवी करना सही समझा.

क्या हमें लगान और रंग दे बसंती जैसे एपिक साउंडट्रैक दोबारा सुनने को मिलेंगे?


यह म्यूचुअल एफर्ट से ही पॉसिबल है, मैं सिर्फ अच्छा म्यूजिक बनाकर उसके सक्सेस की उम्मीद नहीं कर सकता अगर मूवी की स्टोरी अच्छी नहीं होगी तो सांग्स नहीं चलेंगे.

यह आपके लिए एक नई थीम है, आपने इससे पहले बॉलीवुड में रॉक म्यूजिक नहीं किया है...


मैंने खुद को जानबूझकर शोर मचाते गिटार और स्नैजी म्यूजिक से अलग रखा था. इस मूवी के साथ मैं ऐसा कर रहा हंू लेकिन मैंने ज्यादातर सांग्स को ऐसा रखा है कि रॉक म्यूजिक न समझने वाले भी इसे एंज्वॉय कर सकें.
क्या रणबीर एक अच्छे रॉकस्टार हैं?


रणबीर काफी अच्छे एक्टर हैं, उनमें काफी एनर्जी है और वह रिहर्सल पर भी टाइम पर आते थे. मुझे यकीन है कि आज से 20 साल बाद जब वह इस एक्सपीरियंस को याद करेंगे तो उन्हें प्राउड फील होगा.
आप एक और वल्र्ड टूर की तैयारी कर रहे हैं और माइक जैगर जैसी पर्सनालिटी के साथ काम कर रहे हैं. क्या हमें एआर रहमान कम देखने को मिलेंगे?


हॉलीवुड से सीखने के लिए हमारे पास काफी कुछ है, प्लस उन्हें सिखाने के लिए भी हमारे पास काफी कुछ है. मैं सिर्फ उन लोगों के साथ ही काम करूंगा जो मेरा म्यूजिक समझेंगे.
क्या आप डैनी बॉयल जैसे किसी की बात कर रहे हैं?


हां, डैनी जैसे ही किसी की बात रक रहा हूं लेकिन मैं उनकी अगली मूवी को लेकर श्योर नहीं हंू. उनके पास अंडरग्राउंड नाम का एक म्यूजिक बैंड है जो उनके लिए काम करता है.

Posted By: Garima Shukla