ग्रह युद्ध जैसे हालात में फंसे यमन में भारतीयो को बचाने के लिए चलाए गए सरकार के प्रयासों को बाज बड़ी सफलता मिली जब करीब 190 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान सुबह सवेरे भारत पहुंच गया.


आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना का एक जहाज यमन में फसे हुए भारतीयों करे जबूती से लेकर हिंदुस्तान आ गया है. इन लोगों में यमन में मौजूद नर्सें और मजदूर के साथ दूसरे कारणों से वहां रह रहे लोग शामिल हैं. इन लोगों के आगमन के साथ हफ्ते भर से चला आ रहा संकट सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. सी 17 ग्लोबमास्टर विमान से आने वाला ये भारतीय नागरिकों का दूसरा दल है इससे पहले कल ही दो बजे के करीब एक और विमान 170 भारतीयों को लेकर कोच्चि हवाईअड्डे पर पहुंचा था. इन लोगों के आने में देरी होने की वजह के बारे में पता चला है कि जबूती इमिग्रेशन से कागजी कारवाही पूरा होने में काफी समय लग गया जिस वजह से देरी हुई.
इस बीच भारत यमन में बढ़ती हिंसा में फंसे भारतीयों को लेकर पूरी तरह गंभीर रहा. उन्हें वहां से निकालने के लिये हिंदुस्तानी संबंधित विभाग भारत में पूरी कोशिश में लगे रहे थे. भारतीय नौसेना के जहाज पर करीब 350 भारतीयों को मंगलवार को यमन से निकाला गया. इन सभी को जहाज से यमन के पडोसी देश जिबूती ले जाया गया. हिंसा के बीच अंधेरी रात में इस अभियान को अंजाम दिया गया. भारत ने इस अभियान के तहत अपने कुल पांच जहाजों और चार विमानों को तैनात किया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth