आईबॉल ने इंडिया में एंडी 4.5रिप्पल को लॉन्च करके ये साबित कर दिया है कि वो इंडियन मार्केट में एंड्रोइड स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाना चाहती है. इस डिवाइस को 2जी और 3जी दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है.


आईबॉल एंडी 4.5रिप्पल डुअल सिम फोन है जो गूगल के एंड्रोइड 4.2.2जेली बीन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है जिसमें मिल रहा है 480x854 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 4.5इंच का एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले. इस फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 चिपसेट के साथ मिल रही है 512एमबी रैम.इसके अलावा इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 5मेगापिक्सल रियर कैमरा. इस फोन में फ्रंट कैमरा भी है जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. इस फोन की 4जीबी इंटर्नल मेमोरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में मिल रही है 1500एमएएच बैटरी. इस फोन के 2जी मॉडल प्राइस है Rs 5,499 और 3जी मॉडल का प्राइस है Rs 6,399.   Key specifications of iball andi 4.5 ripple    Dual-SIM support    Android 4.2.2 Jelly Bean    4.5-inch display, 480x854 pixel resolution    1.3GHz dual-core, 512MB RAM
    5MP rear camera with LED flash, front camera    4GB inbuilt storage, expandable up to 32GB    FM radio, GPS, A-GPS, Bluetooth, Wi-Fi    1500mAh battery

Posted By: Surabhi Yadav