कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में इंटरनेशनल मैचों पर पाबंदी लगी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस क्या करें इसके लिए आईसीसी ने अपना पिटारा खोल दिया है। अब आप चाहें तो 45 साल पुराना मैच भी देख सकते हैं।

दुबई (पीटीआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फुटेज के अपने संग्रह को खोल दिया है, जिससे प्रशंसकों को भारत के विश्व कप जीत सहित कुछ यादगार क्रिकेट लम्हों को फिर से देखने का मौका मिला सकेगा। भारत सहित दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं, ऐसे में घर के अंदर कैद क्रिकेट फैंस के पास इस समय लाइव मैच उपलब्ध नहीं है। फैंस का क्रिकेट से जुड़ाव बना रहे। इसके लिए आईसीसी ने अपने ब्रॉडकॉस्टर को पुराने वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं हैं ताकि आप सालों पुराने मैचों का आंनद ले सके।

1975 वर्ल्डकप से लेकर अब तक के सभी इवेंट

इस कदम से दुनिया भर के प्रशंसकों को यादगार क्रिकेट मैच, हाइलाइट्स और ICC से जुड़े तमाम इवेंट्स देखने को मिल जाएंगे। साल 1975 में खेला गया वर्ल्डकप हो, उसके बाद पुरुष और महिलाओं के वनडे और टी-20 वर्ल्डकप, क्रिकेट जगत के तमाम बड़े और यादगार मैचों को एक बार फिर देखने का अवसर मिल रहा। यही नहीं आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ 19 विश्व कप फुटेज भी अपने प्रसारण भागीदारों को उपलब्ध कराया है।

Time to relive some of the greatest cricketing moments of the last 45 years.
Which match are you most looking forward to?https://t.co/SlQvdgq2Zt

— ICC (@ICC) March 26, 2020

आईसीसी ने जारी किया बयान

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, "हम एक खेल उद्योग के रूप में अभूतपूर्व समय का सामना कर रहे हैं और अपने प्रशंसक समुदायों से जुडऩे की जरूरत शायद पहले से कहीं अधिक है। दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को एकजुट करने के लिए कोई लाइव क्रिकेट नहीं होने के साथ, हमने सोचा कि अगली सबसे अच्छी बात प्रसारण भागीदारों के लिए हमारे संग्रह को जारी करना होगा ताकि प्रशंसक कुछ शानदार यादों का आनंद ले सकें।" इसके अतिरिक्त प्रशंसक आईसीसी फेसबुक पेज पर वॉच पार्टीज के माध्यम से मस्ती में शामिल हो सकते हैं जहां खेल के इतिहास के कुछ सबसे प्रतिष्ठित खेल फिर से खेले जाएंगे।

कोरोना के चलते लाइव क्रिकेट पर पाबंदी

मैच हाइलाइट्स और टूर्नामेंट रिकैप भी आईसीसी सोशल चैनलों और आईसीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से वितरित किए जाएंगे और प्रशंसक इसमें शामिल हो सकते हैं और उन यादों पर वोट कर सकते हैं जिन्हें वे आईसीसी संग्रह से देखना चाहते हैं। बता दें कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनियाभर में 24,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और अब तक 500,000 से अधिक लोगों इससे संक्रमित हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari