भारत की पुरुष तथा महिला क्रिकेट टीम आगामी ट्‍वेंटी-20 वर्ल्‍ड कप में नई ड्रेस पहने नजर आएगी। सभी भारतीय प्‍लेयर्स नाइकी कंपनी की नई किट पहनेंगे।

नए रंग में नई जर्सी
देश के विशिष्ट नीले रंग और नए तरह की कॉलर वाली जर्सी में एशियाई प्रभाव देखने को मिलेगा। यह नई किट खिलाडि़यों के उत्साह और जिम्मेदारी को दिखाने तथा उन्हें अच्छा महसूस कराएगी।भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा- हर चरण पर इंडिया की जर्सी पहनने के मायने बदल जाते हैं। जब आप सीनियर प्लेयर हो तो सबकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर होती हैं और आप उन्हें निराश नहीं कर सकते हैं। जब आप पदार्पण कर रहे होते तो हो आप अपने और उन लोगों के लिए खेल रहे होते तो जिन्होंने आपको खिलाड़ी बनाया। यह अलग होता है, लेकिन जब मैं सिग्नेचर ब्ल्यू किट पहनती हूं तो मुझे गर्व महसूस होता है।

All it takes to be unstoppable is you. The path to greatness never ends, it starts from within. #ChaseGreatness pic.twitter.com/TT5PQB4SGt

— BCCI (@BCCI) March 3, 2016


नाइकी है पार्टनर
अजिंक्य रहाणे ने कहा- टीम इंडिया की किट पहनकर देश के लिए गर्व की बात होती है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जब भी मैं इसे पहनता हूं तो मुझे हीरो के समान महसूस होता है। नाइकी बीसीसीआई का कपड़ों का आधिकारिक प्रायोजक है। 6 मार्च से यह किट नाइकी इंडिया के रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगी।

inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari