Day 1 of placements at the premier IIT-Bombay on Saturday ended on a high note for many. Samsung have made the highest offer this year of around US $150000 Rs 80 lakh per annum.


यह किसी के लिए भी सपने से कम नहीं हो सकता है कि वह जॉब करे और उसे इसके लिए जो सेलरी मिले वह लाखों में हो. ऐसा ही सपना सच हुआ है आईआईटी मुंबई के श्रीराम भार्गव का जिन्हें सैमसंग कंपनी सालाना 80 लाख रुपए का पैकेज देगी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मेरा प्लेसमेंट सैमसंग यूएस/कोरिया में हुआ है. जिसके लिए उन्हें कंपनी 80 लाख रुपए सालाना देगी. पहले दिन ही IITians को मिला bonanza
आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट के पहले दिन ही स्टूडेंट्स को बोनांजा मिला. श्रीराम भार्गव की तरह ही आईआईटी बॉम्बे के ही दीपांकर रेड्डी, सागर चौरदिया और सैफ हसन को भी लाखों का पैकेज दिया है. इन सभी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने प्लेसमेंट दिया है. सैफ हसन ने फेसबुक फोटो डाउनलोडर बनाया था. वहीं सागर चौरिदया ने बताया कि फेसबुक ने हायर करने से पहले उनका 4 राउंड इंटरव्यू लिया.

160 का हुआ Campus placement इस बार पहले दिन ही कंपनियों ने 160 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया. जो पिछले साल के मुकाबले 20 ज्यादा हैं. पिछले साल कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन ही 140 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिला था. पहली बार कैम्पस प्लेसमेंट को पहुंची माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने भी 2 स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया.

Posted By: Garima Shukla