क्लासिकल म्यूजिक में डिग्री हासिल कर चुके पटना के सत्येंद्र कुमार की रग-रग में फोक संगीत घुला हुआ है. एक स्कूल में म्यूजिक टीचर सत्येंद्र कहते हैं म्यूजिक में मेरी आत्मा बसी है और मैं एक पल के लिए भी इससे दूर नहीं हो सकता इसीलिए मैंने इसे प्रोफेशन में शामिल कर लिया.


मास्टर जी का टेस्ट
वैसे तो सत्येंद्र सेंट्रल गवर्नमेंट और बिहार गवर्नमेंट द्वारा ऑर्गनाइज कई प्रोग्राम्स को अपने सुरों से सजा चुके हैं। इकतारा उनके लिए पहला रियलिटी शो है, जहां उन्हें दूसरे कंटेस्टेंटस के साथ कांप्टीशन करना होगा और यह कांप्टीशन जीतने के लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं। वह कहते हैं, मैं रोज सुबह पांच बजे उठ कर रियाज करता हूं और अपने सुरों में और निखार लाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं ही जीतूंगा। स्कूल में बच्चों का टेस्ट लेने वाले मास्टर साहब सत्येंंद्र इस प्लेटफॉर्म को अपना सबसे बड़ा टेस्ट मान रहे हैं। वह कहते हैं, यह एक कांप्टीशन है और यहां सिंगिंग टेस्ट होने वाला है और जजेस यह डिसीजन लेंगे की मैं पास हुआ या फेल। वैसे सत्येंद्र को फेल होने का डर इतना सता रहा है कि वह मौका मिलते ही स्कू्ल में भी रियाज शुरू कर देते हैं। अपने मास्टर जी के सेलेक्शन से खुश होकर स्टूडेंट्स भी उन्हें प्रैक्टिस के वक्त डिस्टर्ब नहीं करते।

Posted By: Inextlive