कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए IMA ने पीएम से अपील की है कि टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। प्राइवेट हाॅस्पिटल्स के साथ फैमिली क्लीनिक्स में भी वैक्सीनेशन कराया जाए।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर बरप रहा है। पिछले 24 घंटों में 96,982 से अधिक नए कोविड -19 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं एक दिन में 446 लोगों की माैत हुई है। ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण होना चाहिए। वर्तमान में हम 45 साल से ऊपर की आबादी का टीकाकरण कर रहे हैं। आईएमए ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के तेजी से प्रसार के मद्देनजर हम सुझाव देते हैं कि हमारी टीकाकरण रणनीति को युद्ध स्तर पर तत्काल प्रभाव से तैयार करने की आवश्यकता है।

Indian Medical Association writes to Prime Minister Narendra Modi suggests "gearing up of COVID19 vaccination drive with immediate effect and permit those above 18 years to receive vaccine". pic.twitter.com/1mMpfC5e4y

— ANI (@ANI) April 6, 2021


फैमिली क्लीनिक्स में भी कराया जाए वैक्सीनेशन
इसके अलावा एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि निजी अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के फैमिली क्लीनिकों को भी टीकाकरण अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया जाना चाहिए। सभी डॉक्टरों और फैमिली फिजीशियंस के साथ टीकाकरण की उपलब्धता से ड्राइव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आईएमए के अनुसार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने और उत्पादों को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया जाना चाहिए।
अब तक कुल 7,91,05,163 लोगों को लगी वैक्सीन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि इस बीमारी का तीव्र प्रकोप है। इसकी चेन को तुरंत तोड़ने के लिए निरंतर लॉकडाउन की एक सीमित अवधि को विशेष रूप से सभी गैर-आवश्यक क्षेत्रों जैसे सिनेमा, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों, खेल, आदि के लिए लागू किया जाना चाहिए। पिछले 24 घंटों में 96,982 से अधिक नए कोविड -19 केस दर्ज होने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,26,86,049 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।

Posted By: Shweta Mishra