आपके पास नोट नहीं हैं कोई बात नहीं चलिए सिक्‍कों से बनाए बैलेंस। बस एक बात का रखिएगा ख्‍याल कि हम आप शायद सिक्‍कों को बैंक में डाल कर बैंक बैलेंस बनाने की बात करते हैं पर एक जापानी कलाकार है थम तानि वो सिक्‍कों की मदद से संतुलन की कलाकारी दिखाते हैं। वो सिक्‍कों से ऐसा बैलेंस मतलब संतुलन बनाते हैं कि आप देख कर अपनी दातों तले उंगलियां दबा लेंगे। तानि किस कदर धीरज के साथ ये कमाल करते हैं इसका एक वीडियो भी आप आखिरी स्‍लाइड में देख सकते हैं।

कौन हैं तानि
जापान के रहने वाले क्वाइन बैलेंसर हैं थम तानि, जो सिक्कों के संतुलन के कमाल से शानदार आकृतियों का र्निमाण करते हैं। जैसे कैंची पर सधे ये सिक्के।

ट्विटर पर सक्रिय
तानि ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वे अपने क्रिएशंस अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। तानि के ट्विटर अकाउंट पर करीब 31000 फॉलोअर्स हैं। जो उनके कमाल से काफी इंप्रेस होते हैं।
क्या आप जानते हैं नये नोटों का वायरल सच

ये देखिए चम्मच पर संतुलन
उलटे चम्मच की ढलवां सतह पर एक खड़े सिक्के पर बना आकार।

हैरान करता है तानि का चमत्कार
आप तानि के बनाई हुई आकृतियों कोदेख कर भैंचक्के रह जायेंगे वो सिक्कों के किनारों पर भरे हुए वाइन ग्लास ही खड़े नहीं कर देते बल्कि और भी हैरान करने वाली फॉरमेशन करते हैं।

गुरुत्वाकर्षण को चुनौती
ये आकृति देख कर ऐसा नहीं लगता कि सिक्कों की इमारत ग्रैविटी के सिद्धांत को चैलेंज कर रही हो।

ऐसा देखा है कहीं
एक सिक्के पर सिक खड़ा करके पूरा पिलर बना देना कभी देखा है कहीं।

टुथपिक से बना संतुलन
है ना टॅथपिक्स के सहारे बना कमाल का संतुलन।

आप कर सकते हैं
इतने सारे नहीं चलिए केवल एक सिक्के पर ऐसा बैलेंस बना कर आप भी दिखाइये।

ये तो हद है
अब ये तो कमाल है ना कई सिक्कों पर नहीं बस एक के ऊपर एक सिक्का खड़ा करते जाना कतई आसान नहीं है।


देखें वीडियो

 


तानि ने यू ट्यूब पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है ताकि वो लोगों को विश्वास दिला सकें कि उनके क्रिएशंस कोई हाथों की सफाई या धोखा नहीं बल्कि वास्तव में कमाल की आर्ट है।

 

5 चीजें, जो अक्सर इंडियंस करते हैं ट्रेन में सफर के दौरान

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth