आज बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता इमरान खान अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इमरान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वे 'जो जीता वही सिकंदर' में भी नजर आए थे इसके बाद फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से इमरान ने एक युवा कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में अपना एक नया सफर शुरू किया। आज उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो।


इमरान का असली नाम ये तो सभी जानते हैं कि इमरान खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इमरान खान का असली नाम इमरान पाल है। बता दें कि इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था। इमरान के पिता का नाम अनिल पाल है, जोकि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मां का नाम नुजत खान है, जो पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं। जब इमरान इमरान खान महज डेढ़ वर्ष के थे तब उनके माता-पिता एकदूसरे से अलग हो गए। इसके चलते इमरान ने अपने पिता का सरनेम लगाने की वजाए अपनी मां का सरनेम लगाना ही उचित समझा।युवा अभिनेता बनने से पहले करते थे ये काम


बता दें कि इमरान खान ने न्यूयॉर्क के एक फिल्म एकेडमी से डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी की पढ़ाई पढ़ी थी और डिग्री लेने के बाद वह एडवर्टाइजिंग और मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में काम करते थे। ये बात भी बहुत कम ही लोग जानते हैं।इमरान के पास अमेरिका की नागरिकता

बहुत कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि इमरान खान के पास भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता है। वह जब भी किसी फिल्म में काम करने आते हैं तो वर्क परमिट और वीजा के साथ आते हैं।

Posted By: Mukul Kumar