मणिपुर के तामेंगलांग जिले में उग्रवादियों से हुई एक मुठभेड़ के दौरान सेना के विशेष बल में मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए।


छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ 21 पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलांग जिले में जेडयूएफ उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया है। सेना अधिकारियों ने मुठभेड़ अभी भी जारी रहने की जानकारी दी है। राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल के जवानों द्वारा की जा रही छापामारी के दौरान मुठभेड़ हुई।हरियाणा के रहने हैं देसवाल शहीद मेजर देसवाल हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले थे। पहले मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया और फिर उसी इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ में मेजर शहीद बुरी तरह जख्मी हो गए। मुठभेड़ स्थल से जब उन्हें बाहर लाया जा रहा था उसी समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth