भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में चोटिल हुए मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की कलाई में फ्रैक्चर आ गया है जिसके चलते अब उनका आगे के मैचों में खेल पाना असंभव है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी बांह में फ्रैक्चर होने के बाद श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। पैट कमिंस की बाउंसर से दाहिने हाथ पर चोट लगने के बाद शमी शनिवार को एडिलेड ओवल में दूसरी पारी में पूरी बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे और रिटायर्ड हर्ट हुए थे। एएनआई से बात करते हुए, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि भयानक दर्द उस फ्रैक्चर का नतीजा था। जिसके बाद शमी मैदान में नहीं उतरे। अब वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

कौन लेगा शमी की जगह
बीसीसीआई ने अभी तक मोहम्मद शमी की जगह टीम में किसी को नहीं चुना है। मगर पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट कार्तिक त्यागी, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर में किसी एक को शमी की जगह टीम इंडिया में शामिल करेगा। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने वाले शमी शनिवार को पैट कमिंस की एक शाॅर्ट डिलीवरी से चोटिल हो गए थे। बाद में शमी ने टेप लगाकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन फिर संकेत दिया कि वह जारी नहीं रख सकते और ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए। वह चौथी पारी में भी नहीं लौटे।

कोहली भी नहीं खेलेंगे मैच
मैच के बाद की प्रस्तुति में, भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि शमी "दर्द" में थे और अपना गेंदबाजी हाथ भी नहीं बढ़ा सके। शमी की अनुपस्थिति का मतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अब केवल जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के पास बचा है। सैनी और सिराज दोनों टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड हैं। शमी की अनुपस्थिति के अलावा, टीम इंडिया कोहली के बिना भी मैदान में उतरेगी जो जल्द ही भारत लौटने वाले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari