भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। एंडरसन ने यह दोनों विकेट खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चटकाए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक में खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी दिन है और भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है। मेहमान इंग्लैंड ने विराट सेना को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दिया है। पांचवें दिन टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर शुरुआत की थी मगर लंच तक आधी से ज्यादा भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। लंच तक भारत को स्कोर 6 विकेट पर 144 रन था। टीम इंडिया को बैकफुट पर लाने का जिम्मेदार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को माना जा रहा, जिन्होंने एक ओवर में ही मैच पलट दिया।

गिल का स्टंप हवा में उड़ा
भारत की चौथी पारी के 27वें ओवर में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने गेंद अपने अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के हाथों में सौंपी। एंडरसन ने ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल का स्टंप उखाड़ दिया। एंडरसन की इस रिवर्स स्विंग को गिल पढ़ नहीं सके और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। उस वक्त गिल अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। भारतीय फैंस के लिए गिल का विकेट काफी बड़ा था क्योंकि वह तेजी से रन बना रहे थे।

oh jmmy jimmy jimmy 🎶 pic.twitter.com/JUp8Qs0SDC

— ϟ (@darknight49_) February 9, 2021

रहाणे नहीं खोल पाए खाता
सिर्फ गिल ही नहीं, एंडरसन ने इसी ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन ने फिर से वही रिवर्स स्विंग गेंदबाजी की और गिल की तरह रहाणे का ऑफ स्टंप भी हवा में उड़ते हुए कई फुट दूर जाकर गिरा। रहाणे तब खाता भी नहीं खोल पाए थे। वह तीन गेंद खेलकर ही चलते बने। एक ओवर में दो विकेट गिर जाने के बाद, टीम इंडिया दबाव में आ गई। इसी के साथ भारत का जीत का सपना भी टूट गया।

ड्राॅ कराने के लिए मशक्कत
भारत के लिए चेपक टेस्ट जीतना लगभग असंभव है। हालांकि कप्तान विराट कोहली अभी क्रीज पर डटे हैं। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि मैच को किसी तरह ड्रा कराया जाए। इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए चार विकेट और चाहिए, वहीं भारत अगर आज का पूरा दिन निकाल देता है तो मैच ड्रा हो जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari