भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्‍ट जोहिंसबर्ग में खेला जाएगा। भारत का यहां रिकॉर्ड काफी बेहतर है। अफ्रीकी धरती पर भारत को पहली जीत यहीं मिली थी। वो मैच ऐसा था जब पूरी अफ्रीकी टीम मिलकर भी अपने होम ग्राउंड पर 100 रन नहीं बना सकी थी।


भारत को यहां नहीं मिली कभी हारसाउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट हारने के बाद भारत के हाथों से सीरीज तो निकल गई। अब बस इज्जत बचाने के इरादे से कोहली एंड टीम तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। यह मैच जोहिंसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा, जो आज तक भारत को फेवर करता आया है। जी हां अफ्रीकी धरती पर यही इकलौता मैदान है जहां भारत आज तक हारा नहीं। भारत ने यहां चार टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे। ऐसे में मेजबान अफ्रीका को मौजूदा सीरीज में क्लीनस्वीप करना है तो पहले यहां का रिकॉर्ड देख लें।अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने


द.अफ्रीका जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत ही खराब हो गई। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 5 रन पर पवेलियन लौट गए। उस वक्त भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की इंट्री हुई थी। श्रीसंत के पास पेस भी थी और स्विंग भी। बस यहीं अफ्रीकी बल्लेबाज चूक गए। उस वक्त टीम में अमला, स्मिथ, कैलिस और डिविलियर्स जैसे दिग्गज नाम थे लेकिन पूरी टीम 84 रन पर ढेर हो गई थी। श्रीसंत ने उस पारी में 5 विकेट झटके थे।

भारत की पहली जीत पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अफ्रीकी टीम फिर मैच में वापस नहीं आ सकी। भारत ने दूसरी पारी में 236 रन बना दिए। इसके बाद अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 278 रन पर सिमट गई। और भारत यह मैच 123 रन से जीत गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari