टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने वनडे की शुरुआत जीत के साथ की है। गुरुवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने छह विकेट से हराकर कर कई नए रिकॉर्ड बनाये हैं। इसके अलावा टीम इंडिया इस जीत के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर भी काबिज हो गई है।


नंबर वन पर काबिज टीम इंडिया टीम इंडिया डरबन में खेले गए मैच में जीत हासिल कर छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। इसके अलावा इस जीत के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को मात दते हुए नंबर वन पोजीशन भी हासिल कर चुकी है। वर्तमान रैंकिंग स्टेटस की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग बराबर है, लेकिन दोनों के पॉइंट्स में थोड़ा फर्क होने के चलते भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई है। बता दें कि टीम इंडिया का पॉइंट्स अभी 6851 और दक्षिण अफ्रीका का पॉइंट्स 6456 है। अगले मैच पर देना होगा ध्यान


फिलहाल भारतीय टीम डरबन में खेले गए मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका से तो आगे पहुंच गई है, लेकिन अब टीम को अगला मैच बहुत ही ध्यान से खेलना होगा। अगर टीम इस सीरीज के अगले मैच को जीतने में असफल होती है, तो रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच अंकों का फासला बहुत ही कम है।डरबन में पहली जीत

गौरतलब है कि टीम इंडिया की डरबन में यह पहली जीत थी। इससे पहले वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के साथ कुल 7 मैच खेले थे, जिसमें से छह मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा और एक का कोई नतीजा नहीं निकला था। टीम इंडिया की जीत में कोहली के शतक के साथ कुलदीप और चहल की गेंदबाजी का भी मुख्य योगदान रहा। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया।

Posted By: Mukul Kumar