शनिवार यानी 15 अगस्‍त को देश अपना 69वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यह वो दिन है जब भारत अंग्रेजो के चंगुल से आजाद हुआ था। भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिवीरों की शहादत का ही नतीजा है कि आज हम आजादी से सांस ले रहे हैं। लेकिन इस आजादी का मतलब हम शायद अभी तक नहीं जान पाए। जी हां जब देश के भविष्‍य माने जाने वाले बच्‍चों से 15 अगस्‍त के बारे में पूछा गया तो हमें मिले ऐसे जवाब...

क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस
प्राथमिक विद्यालय जिसे शिक्षा की पहली सीढ़ी माना जाता है, वहां पर बच्चों को कितना ज्ञान मिल रहा है इसका एक उदाहरण मिल गया। यहां पर कक्षा 5 तक के बच्चों से जब यह पूछा गया कि 15 अगस्त क्यों मनाते हैं, तो इनके जवाब आपको हैरान कर देंगे। किसी ने अपने दोस्त की सालगिरह बताई, तो किसी ने 15 अगस्त और स्वंत्रता दिवस को अलग-अलग बता दिया। वैसे यह समस्या सिर्फ एक वि़द्यालय की नहीं है। भारत सरकार द्वारा सर्वशिक्षा अभियान तो जोरों-शोरों से चलाया जाता है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत से किसी को परवाह नहीं है।



कुछ मिले गए सही जवाब

वैसे इन विद्यालयों में कुछ बच्चे ऐसे भी मिलें, जो देश के उज्जवल भविष्य का एक हिस्सा बन सकते हैं। इन बच्चों ने बताया कि, 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था और आजादी का जश्न मनाने के लिए हम इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं। हालांकि कुछ बच्चे राष्ट्रगान को लेकर भी दुविधा में रहे लेकिन एक बच्चे ने पूरा राष्ट्रगान सुनाकर चिंताओं की लकीरों की एक सिलवट को कम कर दिया। खैर इसमें इन बच्चों की गलती नहीं है, इसके जिम्मेदार उनके मां-बाप, टीचर्स और पूरा समाज है, जो उन्हें देश की आजादी का सही ज्ञान न दे सका।

 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari