भारत के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्‍िक पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है। ब्रिटेन ने भी डॉक्‍टर कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने देश का झंडा झुकाया है। इसके अलावा आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत के इस महान राष्‍ट्रपति को काली पट्टी बांध मौन रहकर श्रद्धाजंलि दी।

देश का झंडा झुका दिया
देश के पूर्व राष्ट्रपति को अकेले सिर्फ भारत ही नहीं बल्िक पूरी दुनिया सलामी दे रही है। उनके सम्मान में सिर्फ भारत के राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट के तिरंगे नहीं झुकाए गए बल्िक ब्रिटेन ने भी अपने देश का झंडा झुका दिया है। ब्रिटेन भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के लिए अपना दुख व्यक्त किया है। जिससे साफ है कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के इस दुनिया से अलविदा कहकर चले जाने का अफसोस पूरी दुनिया को है।

Union Flag flies half mast as mark of respect to Dr APJ Abdul #Kalam. #UK stands with people of #India. #RIPKalam pic.twitter.com/Y5xhLvxePb

— UK in India (@UKinIndia) July 29, 2015


काली पट्टी बांध मैदान पर
इतना ही नहीं डॉक्टर कलाम के निधन पर इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की क्रिकेट टीमों ने भी अपना शोक व्यक्त किया। चेन्नई में आज से शुरू हुए दूसरे गैरआधिरिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में दोनों देशों के खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी बंधी थी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन भी रखा इसके बाद मैच शुरू हुआ। इस दौरान जिसमें चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी अब्दुल कलाम की याद में दो मिनट का मौन रखते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को शीलॉन्ग में व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ गया था। जिससे उनका निधन हो गया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra