अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ स्थित वाणिज्य दूतावास से भारत अपने सभी कर्मचारियों को निकाल रहा है। इस मामले से संबंधित लोगों ने मंगलवार को बताया कि बल्ख प्रांत की राजधानी में तेजी से तालिबान की बढ़ रही मौजूदगी को देखते हुए भारत ने यह कदम उठाया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मजार-ए-शरीफ स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास तथा शहर में भारतीय नागरिक रह रहे हैं। वहां की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होते देख भारत ने वहां भारतीय नागरिकों को निकाल कर भारत वापस ला रहा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान को भारतीय नागरिकों तथा वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को निकालने के लिए भेजा जा रहा है।

(1/2) A special flight is leaving from Mazar-e-Sharif to New Delhi. Any Indian nationals in and around Mazar-e-Sharif are requested to leave for India in the special flight scheduled to depart late today evening.

— India in Mazar (@IndianConsMazar) August 10, 2021


विशेष विमान नई दिल्ली से मजार-ए-शरीफ रवाना
मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि नई दिल्ली से एक विशेष उड़ान मजार-ए-शरीफ आ रहा है। जो भी भारतीय नागरिक मजार-ए-शरीफ में या शहर के आसपास रह रहा है उनसे आग्रह है कि वे इस विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हो जाएं। यह विमान मंगलवार की देर शाम भारत के लिए रवाना हो जाएगी।
50 राजनयिकों को पिछले माह बुलाया स्वदेश
भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि विशेष विमान से जो भी स्वदेश वापस जाना चाहता है वह अपना पूरा नाम तथा पासपोर्ट नंबर वाणिज्य दूतावास में तत्काल जमा करवा दे। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास खुला रहेगा तथा यहां स्थानीय कर्मचारी काम करते रहेंगे। पिछले महीने भारत ने अपने 50 राजनयिकों तथा सुरक्षा कर्मियों को कंधार वाणिज्य दूतावापस से भारत वापस बुला लिया था। यह कदम शहर में तालिबान तथा अफगान सुरक्षा कर्मियों के बीच संघर्ष की वजह से उठाया गया।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए मंत्रालय ने दिया आश्वासन
भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों तथा अन्य कर्मचारियों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना के विशेष विमान भेजा जा रहा है। वहां से आने वाले दल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अफगानिस्तान में इस समय तकरीबन 1500 भारतीय रुके हुए हैं। गत सप्ताह विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में अफगानिस्तान में रुके हुए भारतीयों की सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि वहां अपने नागरिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh