भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता फिल्‍हाल टल गई है। दिल्ली में बुधवार को दिनभर चली गहमागहमी के बीच ये फैसला लिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।


नहीं दी मसूद की गिरफ्तारी की खबर भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत को दोनों पक्षों ने आगे की किसी तारीख के लिए मुल्तवी कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार को अंतिम फैसले की सूचना दी जा सकती है। इस बीच पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद से दिल्ली में शीर्ष स्तर पर लगातार बैठकें जारी हैं। हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत को अभी पाकिस्तान की ओर से मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।क्या रहा घटनाक्रम
इससे पहले का घटनाक्रम यह था कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर शुरू हुई अटकलबाजी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कथित बयान से उपजी स्थिति को संभालने की कोशिश शुरू कर दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच सोमवार को हुई संक्षिप्त बैठक को इसी से जोड़कर देखा गया था। सरकार परोक्ष रूप से यह संदेश देना चाहती थी कि कोई भी अहम फैसला राजनीतिक स्तर पर लिया जाएगा न कि अधिकारियों के स्तर से।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth