भारत ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लैंड अटैक वर्जन का परीक्षण किया। भारत को इसमें सफलता हासिल हुई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र परीक्षण आज सुबह 10 बजे किया गया और इसने अपने टारगेट को सफलतापूर्वक पार कर लिया जो वहां मौजूद एक अन्य द्वीप पर था। परीक्षण भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें डीआरडीओ द्वारा विकसित मिसाइल प्रणाली के कई रेजिमेंट हैं। ब्रह्मोस मिसाइल की स्ट्राइक रेंज अब 400 किमी से अधिक बढ़ा दी गई है।ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपनी कक्षा में दुनिया की सबसे तेज परिचालन प्रणाली है और हाल ही में डीआरडीओ ने मिसाइल प्रणाली की सीमा को मौजूदा 298 किलोमीटर से बढ़ाकर लगभग 450 किलोमीटर कर दिया है। परीक्षण करने में सफल रहा भारत
पिछले दो महीनों में, डीआरडीओ शौर्य मिसाइल प्रणाली सहित नई और मौजूदा दोनों मिसाइल प्रणालियों का परीक्षण करने में सफल रहा है। पिछले महीने, भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण फायरिंग भी किया था, जिसने 400 किलोमीटर से अधिक ऊंचे समुद्रों में लक्ष्य पर प्रहार करने की अपनी क्षमता प्रदर्शित की थी।भारत सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए निर्यात बाजार खोजने पर भी काम कर रहा है, जिसे डीआरडीओ ने अपनी परियोजना पीजे 10 के तहत काफी हद तक स्वदेशी बना दिया है। 90 के दशक में भारत और रूस के संयुक्त उद्यम की शुरूआत के बाद, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल तीनों सशस्त्र बलों के लिए एक शक्तिशाली हथियार बन गई है।

Posted By: Shweta Mishra