भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मंगलवार को मुंबई में खेला जाएगा। कंगारु टीम तीन मैचों की सीरीज खेलने भारत आई है। इस साल की भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जंग होगी। आइए जानें कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच...


कानपुर। साल 2020 में श्रीलंका को टी-20 में मात देने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला कंगारुओं से है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई है। सीरीज का पहला मैच मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। नए साल में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जंग है। आखिरी बार दोनों पिछले साल वर्ल्डकप में भिड़े थे। अब इतने लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है, तो आइए जानें कहां और कैसे देखें पहला वनडे मैच.. कितने बजे शुरु होगा मैचभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मुंबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिएभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां तीन वनडे मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में होगा। वहीं दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट में होगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच बंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा।इंडिया वनडे स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।ऑस्ट्रेलिया वनडे स्काॅडएरोन फिंच (कैप्टन), डार्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, क्रेन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari