ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पांच वनडे और तीन टी-20 खेलने भारत आ रही है। यह दौरा 17 सितंबर से शुरु होगा जबकि टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए भारत में भारत के खिलाफ मैच जीतना आसान नहीं है क्‍योंकि पिछले चार सालों से टी-20 में भारत अजेय रहा है।


भारत का रहा है दबदबा :टी-20 मैचों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें कि 9 भारत की झोली में आए जबकि 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एम एस धोनी की कप्तानी हो या फिर विराट कोहली की, कंगारुओं का दम निकालने में भारतीय शेर कभी पीछे नहीं हटे।पिछले चार सालों से नहीं हारे :भारत पिछले चार सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं हारा है। आखिरी बाद सितंबर 2012 में कंगारुओं को जीत मिली थी। उसके बाद से अब तक दोनों देशों के बीच 6 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और प्रत्येक बार जीत भारत को मिली।सबसे ज्यादा विकेट :
कंगारुओं को अपनी गेंदबाजी से जिसने सबसे ज्यादा परेशान किया है, वो हैं आर अश्विन। अश्विन ने अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब नचाया। अश्विन ने कंगारुओं के खिलाफ 9 मैच खेले जिसमें कि उनके खाते में 10 विकेट आए हैं।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari