India vs Australia Womens World Cup Final इंटरनेशनल वोमेंस डे पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट के टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीत कर पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजों को फाइट से बाहर करते हुए टीम इंडिया पर जीत हासिल कर ली। उन्होने पांचवी बार ये खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है।

कानपुर। India vs Australia Women's World Cup Final: इंटरनेशनल वोमेंस डे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन महिलाओं को 85 रनों से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप जूतने का रिकॉर्ड ब्रेकिंग कारनामा कर के दिखाया। इस जीत में विशेष योगदान देते हुए मेगन शुट्ट और जेस जोनासेन ने तीन तीन विकेट हासिल किए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी इनिंग में 4 विकेट पर 184 रन बनाये थे।

ICC Women's #T20WorldCup final at Melbourne: Australia win by 85 runs. #INDvsAUS pic.twitter.com/CoVbokLNrB

— ANI (@ANI) March 8, 2020नहीं चला शेफाली का जादू

टारगेट का पीछा करने के लिए आई इंडियन टीम को जीत के लिए 185 रन चाहिए थे, पर यीम की शुरूआत ही खराब रही। सबसे ज्यादा भरोसेमंद औऱ पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन परफार्म कर रही शेफाली वर्मा इस मैच में अपना बेस्ट नहीं दे सकीं और 3 गेंदों में 2 रन बना कर विकेट के पीछे आउटसाइड एज पर एलिसा हीली को कैच थमा कर चलती बनीं। इसके बाद टीम इंडिया संभल नहीं सकी और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।

नहीं खेले पूरे ओवर

टीम इंडिया के प्रदर्शन का अंदाज इसी बात से लग जाता है कि वो पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम महज 99 रन बना कर 19.1 ओवर में आउट हो गई। इंडिया की ओर सर्वाधिक 33 रन दीप्ति शर्मा ने बनाये। शर्मा ने 4 ओवर में 2 विकेट भी लिए।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंसी, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और मेगन स्कट।

भारत की प्लेइंग इलेवन - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

Posted By: Molly Seth