भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मेजबान इंग्लैंड के नाम रही। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली।


तो हार गया भारतनई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने जो रूट और मॉर्गन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को आठ विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। आखिरी वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य मिला था जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट शेष रहते 44.3 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से रूट 100 रन जबकि मॉर्गन 88 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 2 विकेट पर 260 रन बनाए।


जो रूट ने लगाया नाबाद शतक

मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर ने दिलाई। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो को सुरेश रैना के हाथों कैच करवाया। बेयरस्टो ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए। जेम्स विंस ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए। जो रूट ने 120 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन 88 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारतीय गेंदबाज इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों का विकेट पाने के लिए तरसते रहे। इस मैच में सिर्फ शर्दुल ठाकुर को ही एक विकेट मिला। विराट का अर्धशतक भी गया बेकार

रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 02 रन बनाकर डेविड विली की बॉल पर मार्क वुड को कैच थमा बैठे और भारत को  पहला झटका लगा। भारतीय टीम का दूसरा विकेट शिखर धवन के तौर पर गिरा। धवन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और कप्तान विराट के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। 49 गेंदों पर 44 रन बनाकर धवन रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक को आदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कार्तिक ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन की साहसिक पारी खेली। वो आदिल रशीद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सुरेश रैना के तौर पर आदिल रशीद ने अपना तीसरा विकेट पूरा किया।गेंदबाजों ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर परवनडे सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे रैना ने इस अहम मुकाबले में निराश किया और सिर्फ एक रन बनाए। रैना का कैच रूट ने लपका। भारतीय टीम का छठा विकेट मार्क वुड ने लिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपनी गेंद पर बटलर के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया। पांड्या ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए। धौनी ने 66 गेंदों पर 42 रन बनाए। विली की गेंद पर बटलर ने उनका कैच पकड़ा। भुवनेश्वर कुमार ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए और विले की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हुए। शर्दुल ठाकुर ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और शर्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड ने एक शिकार किया।इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं इस खिलाड़ी ने, औसत सचिन से भी ज्यादाइंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari