मंगलवार को भारत और इंग्‍लेंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्‍ट मैच की सीरीज का आखिरी मैच चेन्‍नई के चेपॉक मैदान पर भारत की जीत के साथ खत्‍म हुआ। चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ भारत ये सीरीज भी जीत चुका है। पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच ड्रॉ रहा और शेष चारों में भारत को जीत हासिल हुई। इस मैच में कई महत्‍वपूर्ण बातें हुई जिसके लिए सालों तक क्रिकेट के इतिहास में इस मैच का जिक्र होता रहेगा।

पहली बात: ये पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ़ लगातार चार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। आखिरी मैच में इंग्लैंड को टेस्ट में पारी की हार से बचने के लिए 282 रन बनाने थे लेकिन टीम महज 207 रनों पर सिमट गई। और इंडिया ने ये सीरीज 4-0 से जीत ली।

दूसरी बात: चेन्नई टेस्ट में भारत ने अब तक के अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में भारत ने एक पारी ही खेली जिसमें उसने सात विकेट पर 759 रन बना दिए।

तीसरी बात: चेन्नई टेस्ट की जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार 18 टेस्ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड बना लिया है।
तो राहुल द्रविड़ की वजह से टीम इंडिया कर रही है शानदार प्रदर्शन...

चौथी बात: भारत इंग्लैंड को अब तक 117 टेस्ट मैचों में से 25 टेस्ट में हरा चुका है। ये इंडियन टीम का किसी भी टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा जीत का एक रिकॉर्ड है।

पांचवी बात: विराट कोहली ने इस श्रंखला में पांच मैचों की आठ पारियां खेली और उन्होंने कुल 655 रन बनाए। जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका औसत रहा 109.16।

छठी बात: इस श्रंखला के दौरान कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक भी बनाया। इस तरह वे भारत की ओर से दो दोहरे शतक बनाने वाले पहले  कप्तान बने।

सातवीं बात: श्रंखला के इस आख़िरी मैच में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने वाले करुण नायर श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ औसत (160) रखने वाले बल्लेबाज़ भी बने। इस मामले में उन्होंने कप्तान कोहली (109.16) को भी पीछे छोड़ दिया। तीन मैचों में नायर ने 320 रन बनाए, जिसमें से 303 चेन्नई टेस्ट में बने।
करुण नायर की तरह ये भारतीय क्रिकेटर्स भी बना चुके हैं ऐसे चौंकाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

आठवीं बात: घरेलू पिचों पर लगातार भारत को जीत दिला रहे रविचंद्रन अश्विन ने इस बार भी पांच मैचों में सबसे ज़्यादा 28 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर रहे रवींद्र जडेजा उन्होंने 26 विकेट लिए।

नौवीं बात: जडेजा के लिए भी ये श्रंखला इसलिए यादगार रही क्योंकि उन्हें अपने करियर में पहली बार एक पारी में पांच विकेट मिले। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट हासिल किए। इसके अलावा वे इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के लिए तो बुरा सपना बने रहे और सीरीज़ में उन्हें पांच बार आउट किया।

दसवीं बात: इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गयी है। सीरीज जीतने से भारत को पांच अंक मिले, इससे उसके 120 अंक हो गए हैं। भारत ने दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है।
तो इंग्लैंड का कोहली को रोकने का था विराट प्लान

ग्याहरवीं बात: चेन्नई टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की तरफ से कुल पांच गेंदबाजों ने रन देने के मामले में शतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से तीन तो भारत की तरफ से दो गेंदबाजों ने ये कारनामा किया। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 45 ओवर में 106 रन दिए तो अश्विन ने 44 ओवर में 151 रन दिए। जबकि इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने 41 ओवर में 190 रन दिए, आदिल रशीद ने 29.4 ओवर में 153 रन और लियाम डॉसन ने 43 ओवर में 129 रन बनवाए।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth