भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले टी-20 में विराट कोहली बल्ले से फ्लाॅप रहे। कोहली इस मैच में डक आउट हुए। विराट के शून्य पर पवेलियन लौटते ही उत्तराखंड पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय काफी खामोश है। टेस्ट सीरीज में भी विराट कुछ खास नहीं कर पाए और अब पहले टी-20 मैच में फिर से डक आउट हो गए। विराट ने आदिल रशीद की गेंद पर इन साइड आउट शाॅट मारा। विराट चाहते थे कि गेंद फील्डर के ऊपर से निकल जाए, मगर शाॅट ज्यादा उठ नहीं पाया और गेंद सीधे मिड-ऑफ पर खड़े क्रिस जाॅर्डन के पास पहुंच गई। जाॅर्डन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ विराट बिना कोई रन बनाए, शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट हो रहा वायरल
विराट के पवेलियन जाते हुए एक तस्वीर शेयर कर उत्तराखंड पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट किया। रैश ड्राइविंग के खिलाफ लोगों को सलाह देने के लिए भारत के कप्तान के उदाहरण का हवाला देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने उनके आउट होने के तुरंत बाद एक मजाकिया ट्वीट किया। उत्तराखंड पुलिस ने भारत के कप्तान के पिच से बाहर आने की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उनका हेलमेट अभी भी लगा हुआ है। तस्वीर के साथ यूके पुलिस ने कैप्शन लिखा, हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं। #INDvEND #ViratKohli'

हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है!
पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है,
वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं. #INDvEND #ViratKohli pic.twitter.com/l66KD4NMdG

— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 12, 2021

पहला मैच हारा भारत
विराट के फ्लाॅप शो के चलते भारत पहला मैच 8 विकेट से हार गया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बैटिंग पिच पर सिर्फ 124 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया। यह तो अच्छा था कि श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेली, नहीं तो भारत का स्कोर 100 के अंदर ही सिमट जाता। विराट के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन भी सस्ते में आउट हो गए। इसी के साथ मेहमानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari