India vs New Zealand 1st ODI भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया पहला वनडे मेजबान टीम के नाम रहा। न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से मैैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा मगर इस कीवी खिलाड़ी ने भारत के मुंह से ऐसे छीन ली जीत...

कानपुर। हैमिल्टन में खेला गया पहला वनडे मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टाॅम लेथम ने कीवी टीम की अगुआई की। लेथम ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 347 रन बनाए जिसे कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

राॅस टेलर रहे जीत के हीरो

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस बैटिंग करने आए। भारत द्वारा दिए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई। हालांकि मेजबान टीम को पहला झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया। जब ठाकुर की गेंद पर बड़ा शाॅट लगाने के चक्कर में गप्टिल केदार जाधव को कैच थमा बैठे। इसके बाद बैटिंग करने आए टाॅम ब्लेंडल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 9 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने उन्हें चलता किया। इस बीच निकोलस एक छोर संभाले रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। निकोलस 78 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए राॅस टेलर और टाॅम लेथम ने पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। भारत से जीत छीनने वाले कीवी खिलाड़ी टेलर हैं जिन्होंने शानदार शतक लगाया।

भारत की तरफ से उतरे दो नए ओपनर्स

भारत की तरफ से दो डेब्यूटेंट पृथ्वी शाॅ और मयंक अग्रवाल ने आपेनिंग की। दोनों को बढ़िया शुरुआत मिली थी मगर इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। भारत को पहला झटका शाॅ के रूप में लगा। दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज 20 रन बनाकर काॅलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार बना। पृथ्वी शाॅ के जाने के बाद मयंक भी 32 रन बनाकर टिम साउदी को अपना विकेट दे बैठे। इसी के साथ पहली बार वनडे खेल रहे दोनों बल्लेबाजों की इनिंग समाप्त हो गई।

अय्यर ने जड़ा पहला वनडे शतक

ओपनर्स के पवेलियन लौट जाने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस बीच रन मशीन विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 51 रन बनाते ही ईश सोढ़ी का शिकार बने। सोढ़ी की गुगली को विराट पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि श्रेयस अय्यर एक छोर संभाले रहे। इसके बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ फिर एक शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। अय्यर 103 रन बनाकर आउट हुए। अंत में केएल राहुल और केदार जाधव ने भारत को 300 के पार पहुंचाया। राहुल 88 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं जाधव ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट टिम साउदी ने लिए, वहीं ग्रैंडहोम और सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari