India vs New Zealand 3rd T20I Pitch Report न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज टीम इंडिया हैमिल्टन में खेल रही है। यहां की पिच सेकेंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फेवर नहीं करती। इसके बावजूद कीवी कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने के बजाए भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।


कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I Pitch Report न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टी-20 मैच जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी कांफिडेंट होंगे। विराट को ऑकलैंड में खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में जीत बाद में बैटिंग करते हुए मिली। हालांकि वो मैदान भी भारत के लिए अजेय रहा है मगर अब तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सीडेन पार्क में होगा जहां भारत आज तक नहीं जीता है। यही नहीं इस मैदान पर पिछले चार सालोंं में जितने भी मैच खेले गए वह काफी रोमांचक रहे।बाद में बैटिंग करने वाली टीम नुकसान में
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हैमिल्टन के सीडेन पार्क में पिछले चार सालों में जितने भी मैच खेले गए उनमें जीत-हार का फासला ज्यादा नहीं था। इन चार सालों में यहां दो मैच अायोजित किए गए जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम नुकसान में रहे। इसमें एक मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच 2018 में खेला गया था जिसमें मेजबान कीवी 2 रन से हारे थे। इंग्लैंड ने कीवियों को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य दिया था मगर न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 192 रन ही बना सकी। वहीं दूसरा मैच पिछले साल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, इसमें भी भारत बाद में खेला और 4 रन से हार गया।पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादाहैमिल्टन के सीडेन पार्क का ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो यहां आज तक कुल 9 टी-20 मैच खेले गए जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहे। इन 9 मैचों में से पांच बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती वहीं चार बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत नसीब हुई।बल्लेबाजों की मददगार है यहां की पिचसीडेन पार्क की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। यह मैदान काफी छोटा है जिसके चलते हाई स्कोरिंग मैच रहता है। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 212 रन है जो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया था। हालांकि उस मैच में इंडिया ने भी 208 रन बनाए थे मगर भारत मुकाबला चार रन से हार गया था।एक बल्लेबाज ने लगाया शतक


हैमिल्टन का यह मैदान बल्लेबाजों का भले मददगार रहता हो, मगर यहां शतक सिर्फ एक बैट्समैन ने लगाया है और वह बल्लेबाज साउथ अफ्रीका का है। साल 2012 में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में प्रोटीज बल्लेबाल रिचर्ड लेवी ने 117 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने वो मुकाबला 8 विकेट से जीता था। बता दें इस मैदान पर न्यूजीलैंड को सिर्फ दो बार हार मिली है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari